छत्तीसगढ़

CG – नई नवेली दुल्हन पर किया हमला, ससुराल में घुसकर मारा चाकू, सनकी युवक ने इस वजह से वारदात को दिया अंजाम, आरोपी गिरफ्तार…..

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के कोतबा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक सनकी प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की शादी के बाद उसके ससुराल में घुसकर नई नवेली दुल्हन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया था। इस हमले में दुल्हन गंभीर रूप से घायल हो गई थी। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध चौकी कोतबा में अपराध दर्ज कर जांच में लिया था। जिसके बाद आरोपी नूतन सिदार 27 को रायगढ़ जिले से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

कब और कैसे हुई घटना?

यह घटना तब हुई, जब दुल्हन शादी के बाद अपने ससुराल पहुंची थी और रात में अपनी बहन और ननद के साथ सो रही थी। तभी रात करीब 1 बजे आरोपी नूतन सिदार बिना बताए कमरे में घुसा और सोती हुई दुल्हन के दोनों हाथों पर चाकू से वार कर दिया। दुल्हन के चिल्लाने पर आरोपी युवक ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया।

पुलिस ने क्या कहा?

पीड़िता ने आरोपी को पहचान लिया, जिसके आधार पर पीड़िता के परिजनों ने मामले की शिकायत कोतबा चौकी में की। इस मामले में एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि मामला अत्यंत संवेदनशील था। इसीलिए उन्होंने तत्काल एक विशेष टीम गठित की और टेक्निकल सहायता व मुखबिरी तंत्र के जरिए आरोपी को रायगढ़ से गिरफ्तार किया।

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से हमले में इस्तेमाल चाकू और मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है। आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 296, 115, 351(2), 331(6), और 118(1) के तहत मामला दर्ज किया गया है। अपराध स्वीकार करने और पर्याप्त सबूत मिलने के बाद नूतन सिदार को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

Related Articles

Back to top button