CG News : कर्नाटक में बंधक बनाए गए छत्तीसगढ़ के 18 मजदूर, मारपीट और प्रताड़ना का लगाया आरोप, परिजनों ने लगाई मदद की गुहार…..

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के 18 मजदूरों को कर्नाटक में बंधक बनाए जाने का मामला सामने आया है। मजदूरों के परिजनों ने पुलिस को आवेदन देते हुए उन्हें वापस लाने की गुहार लगाई है। वहीं पुलिस ने भी इस मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
यह पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। थाने पहुंचे मजदूरों के परिजनों ने बीजापुर पुलिस को आवेदन सौंपा है। आवेदन में उन्होंने कर्नाटक में बंधक बनाए मजदूरों को उन्हें उनकी मजदूरी दिलाते हुए सुरक्षित वापस लाने की गुहार लगाई है। पुलिस ने भी इस मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
बताया जा रहा है कि 8 अगस्त को ग्राम पंचायत कड़ेनार के 11 और ग्राम पंचायत कैका के 7 मजदूरों को ईंट भट्टे में काम करने के लिए दलाल अपने साथ तेलंगाना के करीमनगर लेकर गए थे। एक सप्ताह बाद उन्हें महाराष्ट्र नांदेड़ जिले के निजामाबाद ले जाया गया। इसके बाद उन्हें कर्नाटक के बिडगी गांव के जानमट्टी भेज दिया गया। यहां दलाल ने उन्हें 5 लाख रुपए में ठेकेदार के अंदर काम करने का झांसा दिया था।
परिजनों ने लगाए कई गंभीर आरोप
थाने में शिकायत लेकर पहुंचे मजदूरों के परिजनों ने बताया कि वहां उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है। वे जब वापस लौटने की बात करते हैं तो ठेकेदार उनके साथ मारपीट करता है और उनकी मजदूरी भी नहीं दी जा रही है। साथ ही उनसे जबरदस्ती काम भी कराया जा रहा है। मजदूरों के परिजनों ने पुलिस से उन्हें उनकी मजदूरी दिलाने के साथ ही उन्हें वापस लाने की गुहार लगाई है और संबंधित व्यक्तियों पर कार्रवाई की मांग की है।



