छत्तीसगढ़
CG News : छत्तीसगढ़ कांग्रेस को नहीं मिला चेंबर ऑफ कॉमर्स का समर्थन, इसलिए बना ली दूरी…..

रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी के विरोध में ईडी के खिलाफ कांग्रेस आज प्रदेशभर में दोपहर 12 बजे से लेकर 2 बेज तक आर्थिक नाकाबंदी का ऐलान किया है. लेकिन चेंबर ऑफ कामर्स ने इस चक्काजाम का समर्थन करने से इंकार कर दिया है.
चेंबर के महामंत्री अजय भसीन ने कहा कि किसी भी प्रकार की आर्थिक नाकेबंदी या बंद का समर्थन नहीं किया जाएगा क्योंकि यह व्यापारिक गतिविधियों और आम जनजीवन को प्रभावित करता है। उन्होंने यह भी कहा कि देश की आर्थिक व्यवस्था इस समय विकास के दौर में है, और ऐसे विरोधों से इसमें अनावश्यक अवरोध आता है।