CG News : नक्सलियों के गढ़ में बाइक पर सवार होकर पहुंचे डिप्टी CM, यहां लगाई चौपाल……

अबूझमाड़। छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री और गृह मंत्री विजय शर्मा मोटरसाइकिल से नक्सल प्रभावित ग्राम कच्चापाल पहुंचे। जहाँ उन्होंने प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना के पक्के मकानों का उद्घाटन किया और ‘बस्तर ओलंपिक 2025′ का शुभारंभ कर विकास और विश्वास की नई शुरुआत की। कच्चापाल पहुंचे गृह मंत्री विजय शर्मा ने ग्रामीणों से संवाद करते हुए उनके नए पक्के मकानों का जायजा लिया। वहीं स्थानीय महिलाओं ने अपनी गोंडी बोली में सरकार के प्रति आभार जताया।
गांव में लगी चौपाल
विजय शर्मा ने एक महिला के पुराने और नए मकान की तस्वीर लेकर कहा “यही है बदलाव।” इसके बाद उन्होंने एक ग्रामीण महिला के होटल में आलू पकौड़े का स्वाद लिया और गांव के पेड़ तले चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। चौपाल में उन्होंने राजस्व सर्वे को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए और नक्सलियों से आत्मसमर्पण की अपील की। उन्होंने कहा कि — मार्च 2026 तक अबूझमाड़ नक्सलमुक्त होगा।



