CG News : छत्तीसगढ़ के क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी, रायपुर में खेले जा सकते है RCB के IPL 2026 के मैच……

रायपुर। छत्तीसगढ़ के क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। जानकारी के अनुसार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के घरेलू मैच इस बार बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने की संभावना कम है। टीम अपने सभी घरेलू मुकाबले बेंगलुरु की बजाय रायपुर या इंदौर में खेलने पर विचार कर रही है।
इस बदलाव की वजह IPL 2025 में RCB के चैंपियन बनने के बाद एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुई भगदड़ को बताया जा रहा है। उस दौरान जश्न मनाने आए लाखों फैंस में भगदड़ मच गई थी जिसमें 11 लोगों की जान चली गई थी। इसी कारण टीम अब अगले सीजन के लिए बेंगलुरु में मैच आयोजित करने को प्राथमिकता नहीं दे रही है। सूत्रों के मुताबिक RCB ने अपने IPL 2026 के मैचों के आयोजन के लिए कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन से भी कोई बातचीत नहीं की है।
अब रायपुर को टीम का संभावित होम ग्राउंड बनाया जा रहा है जबकि इंदौर विकल्पों में शामिल है। RCB की IPL 2025 की जीत उनके लिए ऐतिहासिक रही, क्योंकि यह टीम का पहला खिताब था। जीत के जश्न के दौरान खिलाड़ियों और मैनेजमेंट के साथ स्टेडियम के अंदर और बाहर लाखों फैंस जमा थे। इस बार रायपुर में मैच होने की संभावना से प्रदेश के क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह की लहर है।



