CG News : शिक्षा विभाग की इस तारीख को होगी हाई-लेवल बैठक, परीक्षा के बदले पैटर्न सहित इन बिंदुओं पर होगी चर्चा…..

रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन के स्कूल शिक्षा विभाग ने राज्यभर के शिक्षा अधिकारियों की विभागीय योजनाओं एवं शैक्षणिक कार्यक्रमों की समीक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक का ऐलान किया है। यह बैठक 7 नवंबर 2025 को दोपहर 3:00 बजे अटल नगर स्थित मंत्रालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (NIC) के माध्यम से आयोजित की जाएगी। बैठक की अध्यक्षता स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव स्वयं करेंगे।
इस संबंध में मंत्रालय द्वारा जारी आदेश क्रमांक 096/स्कूल शि.वि./बैठक/2025 के माध्यम से सभी संभागीय संयुक्त संचालकों, जिला शिक्षा अधिकारियों, जिला परियोजना समन्वयकों एवं सभी विकासखंड स्तर के अधिकारियों को अनिवार्य रूप से उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए गए हैं।
बैठक में इन अधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य
सभी संयुक्त संचालक, शिक्षा संभाग
सभी जिला शिक्षा अधिकारी (DEO)
सभी जिला परियोजना समन्वयक (DPC)
सभी विकासखंड शिक्षा अधिकारी (BEO)
सभी विकासखंड संसाधन केंद्र समन्वयक
विभाग ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि संबंधित अधिकारी निर्धारित समय से पहले जिले के NIC कक्ष में उपस्थित हों और बैठक के लिए आवश्यक आंकड़े, प्रगति विवरण एवं रिपोर्ट साथ लाएँ।
रिव्यू मीटिंग में शामिल होंगे ये 16 प्रमुख एजेंडा बिंदु
बैठक में राज्य की स्कूली शिक्षा व्यवस्था से संबंधित 16 महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी:
आगामी 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा की तैयारी की समीक्षा
कक्षा 5वीं एवं 8वीं की केंद्रीकृत परीक्षा तैयारी
अर्द्धवार्षिक परीक्षा (छमाही) की समीक्षा
मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान की प्रगति रिपोर्ट
PM e-Vidya पोर्टल के उपयोग को बढ़ावा देना
APAAR ID निर्माण प्रगति की समीक्षा
UDISE डेटा अद्यतन की स्थिति
PM पोषण शक्ति निर्माण योजना की गुणवत्ता समीक्षा एवं स्कूलों में LPG उपयोग बढ़ाने पर चर्चा
RTE (शिक्षा का अधिकार अधिनियम) के क्रियान्वयन की स्थिति
स्कूलों में मानसिक स्वास्थ्य दिशा-निर्देशों की समीक्षा
बालवाड़ी योजना की प्रगति रिपोर्ट
स्कूल भवन एवं अधोसंरचना निर्माण की प्रगति
लंबित न्यायालयीन प्रकरणों की समीक्षा
वीरगाथा योजना में विद्यार्थियों की सहभागिता एवं प्रगति
स्कूलों में नशामुक्ति अभियान की प्रगति
ULLAS कार्यक्रम की स्थिति रिपोर्ट
बैठक का उद्देश्य
इस उच्च-स्तरीय समीक्षा का मुख्य उद्देश्य राज्य में शिक्षा की गुणवत्ता सुधार, बोर्ड परीक्षाओं को सुचारु रूप से संचालित करना, डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देना, पोषण एवं मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रमों को प्रभावी रूप से लागू करना और सरकारी स्कूलों के बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ बनाने की दिशा में प्रगति को सुनिश्चित करना है। स्कूल शिक्षा विभाग का मानना है कि इस बैठक से शैक्षणिक गतिविधियों की मॉनिटरिंग और जमीनी स्तर पर योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन में तेजी आएगी।



