छत्तीसगढ़

CG News : छत्तीसगढ़ के इस जिले में नहीं थम रहा धर्मांतरण का खेल, प्रार्थना सभा की आड़ में किया जा रहा था ये काम, मचा बवाल…..

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में एक के बाद एक धर्मांतरण के मामले सामने आ रहे हैं। अब एक बार फिर पचपेड़ी थाना क्षेत्र के जोंधरा गांव धर्मांतरण को लेकर बवाल हो गया। आरोप है कि यहां प्रार्थना सभा के आड़ में धर्मांतरण किया जा रहा था। हिंदू संगठन ने इसे धर्मांतरण की साजिश बताया, जबकि ईसाई समुदाय ने आरोपों को सिरे से नकार दिया। मामला थाने पहुंचा तो दोनों पक्षों ने अपनी-अपनी दलीलें रखीं। जानकारी के मुताबिक पचपेड़ी चौकी क्षेत्र के जोंधरा गांव से जुड़ा है। यहां एक ग्रामीण के घर पर प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया था, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुईं। बताया जा रहा है कि सभा के दौरान भजन-कीर्तन भी हो रहा था।

इसी बीच आसपास के कुछ लोगों ने सभा को धर्मांतरण की आड़ बताया और इसका विरोध किया। देखते ही देखते मामला बढ़ा और गांव का माहौल गरमा गया। सूचना मिलते ही हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और आरोप लगाया कि प्रार्थना सभा के नाम पर ग्रामीणों को बहला-फुसलाकर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है। उनका कहना था कि गांवों में इस तरह की गतिविधियां लंबे समय से चल रही हैं और भोले-भाले लोगों को लालच देकर धर्म बदलने के लिए प्रेरित किया जाता है।

दूसरी ओर, ईसाई समुदाय के लोगों ने इन आरोपों को खारिज किया। उनका कहना है कि यह केवल प्रार्थना और भजन-कीर्तन का कार्यक्रम था, जिसका किसी तरह के धर्मांतरण से कोई संबंध नहीं है। विवाद बढ़ने पर दोनों पक्ष थाने पहुंच गए और अपनी-अपनी शिकायतें दर्ज कराईं।

जोंधरा गांव में हुई इस घटना के बाद से ग्रामीणों में तनाव का माहौल है। हालांकि पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाइश दी और शांति बनाए रखने की अपील की। अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और यदि किसी भी तरह की अवैध गतिविधि पाई जाती है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button