छत्तीसगढ़

CG News : छत्तीसगढ़ के इस गांव में दिखा आस्था का अनोखा रूप, दशकों से रोड रोलर की पूजा कर रहे ग्रामीण, कई बार हुई हटाने की कोशिश, कोई हिला नहीं पाया……

पेंड्रा। छत्तीसगढ़ के पेंड्रा जिले में भक्ति का एक अनोखा रूप देखने देखा गया है। जिले के जिल्दा में लोग रोड रोलर की शिवलिंग के रूप में पूजा करते हैं। यह रोड रोलर इलाके के लोगों के लिए प्रमुख आस्था का केंद्र है। लगभग 60 -70 वर्ष पहले चमत्कारिक रूप से यह रोड रोलर खेत में धस गया था तब से लोग इसकी पूजा करते आ रहे हैं।

दरअसल, गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले से दूरस्थ ग्राम जिल्दा और सैला के बीच बेलनटोला में एक बेलन ( रोडरोलर) के चक्के की लोग शिवलिंग मानकर पूजा- पाठ करते हैं। यह स्थान लोगों के आस्था का केंद्र है। ऐसा कहां जाता है कि कई वर्षों पहले सड़क निर्माण के दौरान यह रोड रोलर का चक्का निकलकर आगे खेत में चला गया था। सड़क बनाने वाले कंपनी की कर्मचारियों के बहुत कोशिश करने के बाद भी जब इसे उसके स्थान से नहीं हिला।

रोड रोलर के चक्के की होती है पूजा

यह चक्का और धंसते गया। कई बार कोशिश की गई लेकिन हर बार कोशिश नाकाम रही है। लगभग 60 -70 वर्ष पहले इसे देखकर ग्रामीणों ने चमत्कार मान लिया और इस बेलन बाबा (रोड रोलर) के चक्के का पूजा करना शुरू कर दिया। पूजा- पाठ के बाद जब इसे हिलाने की कोशिश किया गया तो भारी भरकम वजनदार यह चक्का हिलने लगा। देखते ही देखते यह बात अन्य लोगों तक पहुंची और वह लोग भी यहां आकर पूजा अर्चना करने लगे,हलांकि जिस जगह पर यह चक्का रखा हुआ है।

इसी स्थान से कुछ दूरी पर मातिन दाई का मंदिर भी है, लोग मंदिर में पूजा करने के बाद इस जगह पर भी आते हैं और इस जगह का पूजा- पाठ करते हैं। खेत के चबूतरे में रखे इस बेलन बाबा रोलर के चक्का के ऊपर जय माता दी लिखा हुआ है। साथ ही झंडा भी लगाए हैं, लोग इसे दैविक शक्ति भी मानने लगे हैं। गांव की भाषा में रोड रोलर को बेलन कहते हैं इसलिए इस बेलन के नाम पर ही मोहल्ले का नाम भी बेलनटोला रखा गया है। आज भी लोग इस बेलन के चक्के का सच्ची श्रद्धा भाव से पूजा करते हैं।

Related Articles

Back to top button