CG – जगदलपुर शहर के सनसिटी के पास स्थित हाऊसिंग बोर्ड कालोनी में मौत की खबर : बालकनी के पांचवें मंजिल से गिरा इंजीनियरअंकित पॉल, तड़प – तड़प कर हुई मौत, मंगलवार की रात्रि में हुआ ये घटना, मचा हड़कंप, मौत या हत्या जांच में जुटी कोतवाली पुलिस…
हाऊसिंग बोर्ड के पांचवें मंजिल से गिरा इंजीनियर…
इंजीनियर का अत्यधिक खून बहाने से मौके पर हुई मौत…
पुलिस इसे हादसा मान रही है लेकिन मौत कई संदेह को जन्म दे रहा है…
जगदलपुर। बस्तर जिले के नगरीय निकाय क्षेत्र के चंद्रशेखर वार्ड में स्थित शासकीय हाऊसिंग बोर्ड में बनाए गए बहुमंजिला ईमारत के पांचवें फ्लोर से एक इंजीनियर के गिरकर मौत का मामला सामने आया है।
कोतवाली पुलिस के अनुसार भिलाई के ख़ुर्शीपार में रहने वाला अंकित पॉल पिता हीरालाल 27 वर्ष जो करीब तीन वर्षों से जगदलपुर के सनसिटी में ब्लाक नम्बर 1 के 5 वें नम्बर के फ्लोर में 19 नम्बर कमरे में रह रहा था।
बीती रात को अंकित अपने रूम से निकला जिससे वह अचानक फ्लोर के 5वीं मंजिल के बालकनी से गिर गया और तड़प तड़प कर जान चली गई। इंजीनियर अंकित पॉल हाऊसिंग बोर्ड में खराब लिफ्ट सुधारने का ठेका लिया था और वहीं एक जगह किराये में रहता था। मंगलवार की रात्रि अंकित पॉल छत से गिर गया।