CG News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का छत्तीसगढ़ दौरा आज: 33,700 करोड़ रुपये की मिलेगी सौगात, कई परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास, जानें शेड्यूल…

PM Modi CG Visit: रायपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहेंगे, जहां वे राज्य को 33,700 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। इस दौरान वे कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। लोकसभा चुनाव 2024 के बाद उनका यह पहला छत्तीसगढ़ दौरा है। इस यात्रा के दौरान वे, प्रधानमंत्री एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। उनका यह कार्यक्रम बिलासपुर जिले के मोहभट्टा गांव में आयोजित होगा, जिसके मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया गया है।
प्रधानमंत्री का शेड्यूल
- 2:30 बजे: वायुसेना के विमान से रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
- 2:35 बजे: हेलिकॉप्टर से बिलासपुर के मोहभट्टा के लिए रवाना।
- 3:30 – 4:30 बजे: विभिन्न परियोजनाओं का भूमिपूजन और लोकार्पण।
- 4:45 बजे: रायपुर के लिए प्रस्थान।
- 5:30 बजे: दिल्ली के लिए रवाना।
बिजली परियोजनाओं की आधारशिला
- एनटीपीसी सीपत सुपर थर्मल पावर परियोजना (800MW) – 9,790 करोड़ रुपये की लागत से।
- सीएसपीजीसीएल सुपर क्रिटिकल थर्मल पावर परियोजना (2X660MW) – 15,800 करोड़ रुपये की लागत से।
- पश्चिमी क्षेत्र विस्तार योजना (डब्ल्यूआरईएस) – 560 करोड़ रुपये की तीन विद्युत पारेषण परियोजनाओं का उद्घाटन।
तेल और गैस क्षेत्र में बड़े कदम
- सिटी गैस वितरण (CGD) परियोजना – 1,285 करोड़ रुपये की लागत से 200 किमी हाई-प्रेशर पाइपलाइन और 800 किमी एमडीपीई पाइपलाइन।
- विशाखापट्टनम-रायपुर पाइपलाइन (VRPL) परियोजना – 2,210 करोड़ रुपये की लागत से 540 किमी लंबी पाइपलाइन।
रेलवे क्षेत्र में नई सौगातें
- 108 किमी लंबी सात रेलवे परियोजनाओं की आधारशिला।
- 2,690 करोड़ रुपये की लागत से 111 किमी लंबी तीन रेलवे परियोजनाओं का राष्ट्र को समर्पण।
- अभनपुर-रायपुर मेमू ट्रेन सेवा की शुरुआत।
- छत्तीसगढ़ रेलवे नेटवर्क के 100% विद्युतीकरण का उद्घाटन।
सड़क बुनियादी ढांचे में सुधार
- एनएच-930 (37 किमी) झलमला-शेरपार खंड का उन्नयन।
- एनएच-43 (75 किमी) अंबिकापुर-पत्थलगांव खंड का 2-लेन में उन्नयन।
- एनएच-130डी (47.5 किमी) कोंडागांव-नारायणपुर खंड का उन्नयन।
शिक्षा और आवास क्षेत्र में सुधार
- राज्य के 29 जिलों में 130 पीएम श्री स्कूलों का उद्घाटन।
- रायपुर में विद्या समीक्षा केंद्र (VSK) की स्थापना।
- प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (PMAY-G) के तहत 3 लाख लाभार्थियों का गृह प्रवेश।
छत्तीसगढ़ को मिलेगी नई दिशा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह दौरा छत्तीसगढ़ के आर्थिक और बुनियादी ढांचे के विकास को नई दिशा देगा। 33,700 करोड़ रुपये से अधिक की इन परियोजनाओं से राज्य की बिजली, रेल, सड़क, गैस और शिक्षा व्यवस्था को मजबूती मिलेगी। इससे राज्य की कनेक्टिविटी में सुधार होगा और औद्योगिक विकास को बढ़ावा मिलेगा।