छत्तीसगढ़

CG News : छत्तीसगढ़ का ये जिला होगा नक्सल मुक्त, एक साथ इतने नक्सलियों ने सुरक्षा बलों के सामने किया आत्मसमर्पण……

पखांजूर/कांकेर। छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के खिलाफ सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। उत्तर बस्तर के कोयलीबेड़ा एरिया के बड़े नक्सली नेता राजू सलाम, नक्सल कमांडर प्रसाद और मीना समेत 50 नक्सलियों के BSF कैम्प कामतेड़ा में आत्मसमर्पण करने की खबर सामने आई है। इन सभी नक्सलियों ने कामतेड़ा स्थित बीएसएफ कैंप में हथियार डाल दिए।

सरेंडर करने वाले नक्सलियों में कई हार्डकोर सदस्य भी शामिल हैं जिन पर पहले से गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। बताया जा रहा है कि कटगांव इलाके में सक्रिय इन नक्सलियों ने सामाजिक जीवन में लौटने की इच्छा जताई थी जिसके बाद प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों की पहल पर यह सरेंडर प्रक्रिया पूरी की गई।

सुकमा के बाद अब कांकेर में भी नक्सलियों के आत्मसमर्पण से यह स्पष्ट संकेत मिल रहा है कि क्षेत्र तेजी से नक्सल मुक्त होने की ओर बढ़ रहा है। बीएसएफ कैंप में सरेंडर के बाद सुरक्षा कारणों के चलते हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।

Related Articles

Back to top button