छत्तीसगढ़

CG News : छत्तीसगढ़ में अमन की बयार, आजादी के दशकों बाद खत्म हुआ डर का साया, जंगलों में गूंजा जन गण मन……

सुकमा। छत्तीसगढ़ के घोर नक्सल प्रभावित सुकमा जिले का गोगुंडा इलाका, जो कभी नक्सलियों के खूनी खेल और दहशत के लिए जाना जाता था, आज वहां पूरी आन-बान और शान के साथ तिरंगा फहराया गया।

यह गोगुंडा के इतिहास में एक ऐतिहासिक पल था जब दशकों के सन्नाटे और खौफ को चीरते हुए राष्ट्रगान ‘जन गण मन’ की गूंज सुनाई दी। जिस मिट्टी पर कभी नक्सलियों की हुकूमत चलती थी, आज वहां छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक ने राष्ट्रध्वज को सलामी दी. स्थानीय बुजुर्गों की आंखों में जहां सुकून और खुशी के आंसू थे, वहीं बच्चों के चेहरों की मुस्कान बता रही थी कि गोगुंडा अब ‘लाल आतंक’ की पहचान छोड़ विकास की ओर कदम बढ़ा चुका है।

गोगुंडा में तिरंगा फहराना सुरक्षा बलों की एक बड़ी जीत मानी जा रही है। सीआरपीएफ (CRPF) 74वीं वाहिनी और जिला पुलिस के संयुक्त प्रयासों से यह संभव हो सका है। कमांडेंट हिमांशु पांडे के नेतृत्व और एसपी किरण चव्हाण के मार्गदर्शन में इलाके की तस्वीर बदली है।

गोगुंडा में तिरंगा फहराने का मतलब सिर्फ ध्वजारोहण नहीं, बल्कि वहां सरकारी योजनाओं और सुविधाओं की पहुंच का संकेत है। प्रशासन का कहना है कि अब यह क्षेत्र ‘संविधान की शान’ बनेगा और नक्सलियों के डर को खत्म कर बुनियादी सुविधाएं हर घर तक पहुंचाई जाएंगी।

Related Articles

Back to top button