CG – NHM कर्मियों ने खोला मोर्चा, विधानसभा का किया घेराव, इन मांगों को लेकर प्रदर्शन…..

रायपुर। छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के हजारों कर्मचारी विधानसभा घेराव के लिए निकले। सभी कर्मचारियों ने ताली और थाली बजाते हुए प्रदर्शन किया। ये कर्मचारी नियमितीकरण, पब्लिक हेल्थ कैडर की स्थापना और ग्रेड-पे निर्धारण समेत 10 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं।
10 जुलाई से चल रहा आंदोलन
यह आंदोलन 10 जुलाई से लगातार जारी है। पहले 10 जुलाई को सभी विधायकों को ज्ञापन सौंपा गया था और 11 जुलाई को भाजपा जिला अध्यक्षों को भी ज्ञापन दिया गया था। 12 से 15 जुलाई तक, एनएचएम कर्मचारियों ने काली पट्टी पहनकर कार्य किया और 16 जुलाई को प्रदेश के सभी 33 जिला मुख्यालयों में ताली-थाली बजाकर रैलियां निकालीं।
अब, 17 जुलाई को राजधानी रायपुर में राज्य स्तरीय प्रदर्शन किया जा रहा है, जिसमें लगभग 16,000 कर्मचारी नवा रायपुर के धरना जुटने का दावा किया गया है और वहां से विधानसभा घेराव के लिए कूच किया है।
कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं होती हैं, तो प्रदेशभर में स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं, जिसका पूरा जिम्मा शासन-प्रशासन पर होगा।
एनएचएम कर्मचारियों की प्रमुख मांगें
नियमितीकरण (Regularization)
समान कार्य, समान वेतन (Equal Work, Equal Pay)
ग्रेड पे निर्धारण (Grade Pay Fixation)
मेडिकल बीमा (Medical Insurance)
अनुकंपा नियुक्ति (Compassionate Appointment)
27% वेतन वृद्धि (27% Salary Hike)
सेवा सुरक्षा (Service Security)
सामाजिक सुरक्षा लाभ (Social Security Benefits)
पदोन्नति नीति (Promotion Policy)
भविष्य निधि योजना में शामिल करना (Include in Provident Fund Scheme)
संघ की अपील और आगामी कदम
एनएचएम कर्मचारियों ने सरकार से अपील की है कि उनकी मांगों पर तुरंत ध्यान दिया जाए और वार्ता के माध्यम से समाधान निकाला जाए। संगठन ने यह भी चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी जाती हैं, तो वे अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू करने को मजबूर होंगे।