CG - नाईजीरियन ठग गिरफ्तार : क्या आप भी Shadi.com पर देख रहे है रिश्ता, तो हो जाइए सावधान! शातिर ठग ऐसे एठ रहे लाखों रूपये, राजनांदगांव पुलिस ने आरोपी को दिल्ली से किया गिरफ्तार….

राजनांदगांव। ठगी का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। छत्तीसगढ़ की राजनांदगांव पुलिस ने एक नाईजीरियन शख्स को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। क्या आप भी Shadi.com पर विदेश में नौकरी करने वाले लड़कों की तलाश कर रहे है। अगर हाँ सावधान हो जाइए। क्योंकि शातिर ठग ऐसे ही परिवार और लड़कियों को शिकार बनाकर लाखों रूपये की ठगी कर रहे है। छत्तीसगढ़ की राजनांदगांव पुलिस ने एक नाईजीरियन शख्स को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। जिसने Shadi.com में लड़की को विदेश में नौकरी होने की बात कहकर पहले झांसे में लिया। इसके बाद लड़की से करीब 15 लाख 72 हजार रूपये की ठगी कर ली। इस वारदात में नाईजीरियन का सहयोग करने वाली भारतीय महिला आरोपी फरार बतायी जा रही है।

जानकारी के मुताबिक पूरा मामला राजनांदगावं जिला के डोंगरगांव थाना क्षेत्र का हैं। एडिशनल एसपी राहुल देव ने आज इस ठगी के सनसनीखेज वारदात का खुलासा किया। उन्होने बताया कि 29 जुलाई पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करायी थी। रिपोर्ट में पीड़िता ने बताया कि Shadi.com की प्रोफाईल आईडी पर आलोक देशपांडे नाम से एक शख्स ने उससे बात की थी। विवाह के संबंध मे बात कर उसने खुद को यूनाईटेड किंगडम मे कार्यरत होना बताया और जल्द ही भारत वापस लौटकर प्रार्थिया से शादी कर घर बसाने की बात कहीं गयी थी। विदेश में नौकरी और प्रोफाइल में भारतीय नौजवान की फोटो देखकर पीड़ित लड़की झांसे में आ गयी।

इसी बीच 11 जुलाई 2024 को प्रार्थिया के पास एक अनजान महिला के द्वारा फोन कर बताया गया कि आलोक देशपांडे भारत में दिल्ली एयर पोर्ट में विदेशी मुद्रा के साथ आये हैं। उस मुद्रा को भारतीय मुद्रा मे एक्सचेंज करने के लिये प्रक्रिया के तहत फीस जमा करनी होगी। उसी दौरान अज्ञात आरोपी आलोक देशपांडे ने भी लड़की को कॉल कर पैसों की अर्जेन्ट जरूरत होने की बात कहकर इमोशनल ब्लेकमेलिंग करने लगा। लड़की शातिर ठग के झांसे में आ गयी। इसके बाद उसने अलग-अलग बैंक खातों में कई किस्तो मे कुल 15 लाख 72 हजार रूपये लड़की से डलवा कर ठगी कर लिया। इसके साथ ही पैसा लेने के बाद आरोपी ने घटना मे प्रयुक्त सभी मोबाइल को बंद कर दिया गया । लड़की को ठगी का शिकार होने पर उसने इस घटना की रिपोर्ट थाने में दर्ज करायी थी।
पुलिस नेशातिर नाईजीरियन ठग को ऐसे पकड़ा। 

खबरें और भी

 

6sxrgo

ठगी का शिकार हुई लड़की की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। विवेचना के दौरान सायबर सेल राजनांदगांव के माध्यम से उक्त Shadi.com की प्रोफाईल आईडी, मोबाईल धारक का पतासाजी किया गया और उपयोग किये गये Shadi.com के आईडी के संबंध में तकनीकी सहायता के माध्यम से आरोपी का पतासाजी किया गया। उक्त मोबाईल धारक का लोकेशन दिल्ली तिलक नगर होना पाये जाने के बाद घटना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। जिस पर एसपी मोहित गर्ग के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में पुलिस टीम टीम बनाकर मौके रवाना किया गया। पुलिस टीम ने दिल्ली के तिलकनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत चौखण्डी संतनगर एक्सटेंशन पर आरोपी के ठिकाने पर रेड कार्यवही किया गया। जहाँ से आरोपी किराये के मकान मे रह रहा था। आरोपी जानसन सेमुअल को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया, जो कि मूलतः नाईजीरिया का रहने वाला था। पुलिस आरोपी के कब्जे से 01 नग लैपटाप, 04 नग मोबाईल जब्त किया गया।


IMG-7869


8d346731-8681-4f41-869e-4f7a9196b61f
0837e6bc-83f3-4582-bc1b-9480d38c9ca4
cd3c0aa0-f0b5-4df9-b7f2-4d26475a6dd2
752d609b-0fee-4190-8ad5-efb532269644


प्रदेशभर की हर बड़ी खबरों से अपडेट रहने नयाभारत के ग्रुप से जुड़िएं...
ग्रुप से जुड़ने नीचे क्लिक करें
Join us on Telegram for more.
Fast news at fingertips. Everytime, all the time.

खबरें और भी
16/Dec/2024

CG - पिता बनने की सनक में युवक ने निगला जिंदा मुर्गी का चूजा, फिर जो हुआ....पोस्टमार्टम करने वाले डाॅक्टर भी हो गये हैरान.....

16/Dec/2024

मस्तूरी एस डी एम नें इन 5 राशन दुकान संचालको कों किया निलंबित अनियमित्ता पाए जानें के बाद हुई कार्यवाही ये दुकान लाइन पर पढ़े पूरी ख़बर

16/Dec/2024

CG - केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री Amit Shah , मुख्यमंत्री Vishnu Deo Sai एवं उप मुख्यमंत्री Vijay Sharma के साथ सर्किट हाउस, जगदलपुर में मुलाकात कर उनसे चर्चा की...

16/Dec/2024

CG - मां दंतेश्वरी की पावन धरा, बस्तर की पवित्र भूमि पर केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के आगमन से बस्तर में एक नई ऊर्जा और उत्साह का संचार हुआ है...

16/Dec/2024

CG - बस्तर ओलंपिक 2024" के समापन समारोह में पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह और छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय : अमित शाह बोले बस्तर में विकास की नई गाथा लिख रही है, डबल इंजन की सरकार नक्सलवाद को खत्म कर बस्तर को शांति का गढ़ बनाने के लिए प्रतिबद्ध है...