CG - बस्तर ओलंपिक 2024" के समापन समारोह में पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह और छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय : अमित शाह बोले बस्तर में विकास की नई गाथा लिख रही है, डबल इंजन की सरकार नक्सलवाद को खत्म कर बस्तर को शांति का गढ़ बनाने के लिए प्रतिबद्ध है...
खेलेगा बस्तर, बढ़ेगा बस्तर...
जगदलपुर। आज जगदलपुर में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री आदरणीय Amit Shah की उपस्थिति में आयोजित "बस्तर ओलंपिक 2024" के समापन समारोह में मुख्यमंत्री Vishnu Deo Sai के साथ सम्मिलित हुआ।
आदरणीय केंद्रीय गृह मंत्री के हाथों सम्मान पाकर क्षेत्र के खिलाड़ी काफी उत्साहित हुए। हमारी सुशासन सरकार बस्तर के युवाओं की प्रतिभाओं को सामने लाने के लिए उन्हें मंच प्रदान कर रही है। पूरे देश में बस्तर की प्रतिभा को सम्मान मिल रहा है और विश्व स्तर पर बस्तर के युवा छत्तीसगढ़ सहित देश का मान बढ़ा रहे हैं।
सुशासन सरकार, जनकल्याणकारी योजनाओं से बस्तर में विकास की नई गाथा लिख रही है, डबल इंजन की सरकार नक्सलवाद को खत्म कर बस्तर को शांति का गढ़ बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।
कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री Vijay Sharma , कैबिनेट मंत्री Kedar Kashyap , Tank Ram Verma , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं विधायक सुश्री Lata Usendi , बस्तर सांसद Mahesh Kashyap सहित विधायकगण, पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारीगण एवं देवतुल्य कार्यकर्ता व बड़ी संख्या में क्षेत्र की जनता, खिलाड़ीगण उपस्थित रहे।