मस्तूरी एसडीएमनें क्षेत्र के करीब पांच उचित मूल्य की दुकानों को राशन दुकानों में अनियमित्ता पाए जाने के कारण निलंबित कर दिया है बताया जाता है कि इन सभी सरकारी राशन की दुकानों में उपभोक्ताओं कों राशन सही ढंग से वितरण नहीं हो पा रहा था जिसको लेकर मस्तूरी खाद्य निरीक्षक नें अनुविभागीय अधिकारी मस्तूरी कों रिपोर्ट किया था और राशन में अनियमित्ता कों लेकर इन सबको नोटिस भी जारी किया गया था और जवाब भी माँगा गया था तब सभी निलंबित उचित मूल्य दुकान संचालको नें मस्तूरी एस डी एम कार्यालय में उपस्थित होकर लिखित जवाब दिया था पर जवाब से अनुविभागीय अधिकारी मस्तूरी संतुष्ट नहीं हुए और 5 सरकारी राशन दुकानों के संचालको कों निलंबित कर दिया गया हैं जिनमे मटिया,किसान परसदा, शिवटिकारी,चिल्हाटी,वेद परसदा इनको समीपस्त राशन दुकानों में अटैच कर दिया गया हैं जहाँ के संचालक अब यहाँ राशन का वितरण करेंगे उन्होंने संकेत दे दिया हैं की अगर कोई सरकारी राशन दुकान का संचालक गरीबो की हक़ की राशन पर डाका डालेगा तो उसे बक्षा नहीं जाएगा बताते चले की इनके अलावा भी कुछ राशन दुकान हैं जहाँ समस्या चरम पर हैं जहाँ उपभोक्ताओ कों कभी चावल नहीं मिलती तो कभी चीनी तो कभी नमक इनमे केवतरा, भिलौनी,सुलोनी,सुकुलकारी, जैतपुरी,गाँव शामिल हैं।