छत्तीसगढ़

CG Nikay Chunav 2025: लोकतंत्र के महोत्सव में मतदान का जोश,सिर पर सहरा पहनकर दूल्हे ने किया मतदान, जनता को दिया ये संदेश…

CG Nikay Chunav 2025 छत्तीसगढ़ में आज निकाय चुनाव के लिए वोटिंग हो रहे हैं। वोटिंग को लेकर मतदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिला है। सुबह 8 बजे से ही मतदाता मताधिकार का प्रयोग करने के लिए मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं

CG Nikay Chunav 2025 छत्तीसगढ़ में आज निकाय चुनाव के लिए वोटिंग हो रहे हैं। वोटिंग को लेकर मतदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिला है। सुबह 8 बजे से ही मतदाता मताधिकार का प्रयोग करने के लिए मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं। इस बीच मतदान केंद्र से एक खूबसूरत तस्वीर सामने देखने को मिली। एक वोटर सेहरा पहन कर वोट करने पहुंचा।

CG Nikay Chunav 2025 दरअसल, सक्ती जिले में एक दूल्हा अपनी शादी से पहले मतदान केंद्र पहुंचा और मताधिकार का प्रयोग किया। दूल्हो सिर पर सेहरा पहनकर मतदान केंद्र पहुंचा जिसके बाद वो अपनी बारात लेकर दुल्हन के घर रवाना हुआ। ये तस्वीर नगर पंचायत चन्द्रपुर का है। जहां शादी की रस्मों से पहले दूल्हा सीधा मतदान केंद्र पहुंचा। यहां पर उन्होंने पहले मतदान किया। जिसके बाद वो अपनी बारात लेकर रवाना हुआ।

दूल्हे ने की ये अपील

इस दौरान दूल्हे ने लोगों से अपील की उन्हें भी अपने इस फर्ज को निभाना चाहिए। दूल्हे ने बताया कि वो वोटिंग कर चुका है। दूल्हे ने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में सबसे पहले मतदान है। उन्होंने कहा कि इस बार हमारा सबसे बड़ा मुद्दा विकास है और बेरोजगारी है और इसी पर हम वोट डालेंगे।

Related Articles

Back to top button