छत्तीसगढ़

CG – एनएसएस से निखरता है व्यक्तित्व, मिलती है समाज सेवा की सीख – जनपद सदस्य ज्वाला बंजारे

मल्हार//बद्री प्रसाद देवांगन मध्य नगरी उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) प्रमाण पत्र वितरण समारोह में जनपद सदस्य ज्वाला बंजारे ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा—

“एनएसएस का यह प्रमाण पत्र केवल एक कागज का टुकड़ा नहीं,बल्कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास और समाज सेवा की भावना का सजीव प्रमाण है। यह हर विद्यार्थी के व्यवहार में परिलक्षित होना चाहिए।”

उन्होंने विद्यालय की सराहना करते हुए कहा कि यह विद्यालय सौभाग्यशाली है जहाँ राष्ट्रीय सेवा योजना जैसे प्रेरणादायक कार्यक्रम संचालित होते हैं। ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों को विद्यालय से ही समाज सेवा के प्रति प्रेरित करते हैं और उनके व्यक्तित्व को निखारते हैं।

कार्यक्रम के दौरान प्रसून नापित एवं निखिल कुमार वर्मा को प्रमाण पत्र प्रदान करते हुए जनपद सदस्य ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और अन्य सभी प्रतिभागियों को समाज हित में निरंतर सक्रिय रहने के लिए प्रोत्साहित किया।

इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य प्रदीप वैष्णव,वरिष्ठ शिक्षक गोकुल पाटले तथा करुणेश नापित,व्याख्याता शुभम जोगी,भरत पटेल,कमलेश कुमार कुम्हार,विश्वनाथ निराला,जितेंद्र थवाईत, रामलाल केवट,रामायण भानु एवं सावित्री वर्मा सहित समस्त विद्यालयीन स्टाफ की गरिमामयी उपस्थिति रही। सभी ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Related Articles

Back to top button