छत्तीसगढ़

CG Nude Video Call Fraud : न्यूड वीडियो कॉल कर बनाया ठगी का शिकार,फिर VIDEO वायरल करने की धमकी वसूले लाखों रुपये,पुलिस ने गैंग के छह लोगों को किया गिरफ्तार

बलौदाबाजार पुलिस ने बिहार और हरियाणा में छापेमार कार्रवाई कर छह आरोपियों को पकड़ा है। आरोपियों ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 6.83 लाख रूपये की वसूली की थी।

डेस्क : बलौदाबाजार पुलिस ने बिहार और हरियाणा में छापेमार कार्रवाई कर छह आरोपियों को पकड़ा है। आरोपियों ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 6.83 लाख रूपये की वसूली की थी।

दरअसल, पीड़ित द्वारा थाना सिटी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि 16 जनवरी की रात 9 बजे उसके मोबाइल पर एक अनजान लड़की द्वारा न्यूड व्हाट्सएप कॉल किया गया। फिर उस लडकी द्वारा कहा गया कि तुमने मेरे साथ अश्लील हरकत किया है, तुम्हारा वीडियो मेरे पास है, अगर तुमने मुझे पैसा नहीं दिया तो न्यूड फोटो वीडियो को सोशल मीडिया में वायरल कर दूंगी। इसके थोड़ी देर बाद दो अनजान व्यक्तियों द्वारा खुद को पुलिस वाला बताकर अलग-अलग मोबाइल नंबर से कॉल करके लड़की के साथ अश्लील हरकत किए हो, तुम्हारे खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज है। आरोपियों ने कहा कि अगर तुम पुलिस कार्रवाई से बचना चाहते हो तो कुछ पैसे दे दो। उनकी बातों से डर कर पीड़ित ने कुल 6,83,000 आरोपियों को दे दिया। रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्र. 102/2025 धारा 318(4),308(2),308(6),319(2),351(4) बीएनएस एवं 66 आईटी एक्ट का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।

पकड़ में थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस की दो विशेष टीमों का गठन किया। उपनिरीक्षक राजकुमार डहरिया, आरक्षक मोहन मेश्राम, अरविंद कौशिक, साइबर सेल से लहरे एवं महिला आरक्षक उकेश्वरी साहू की पहली टीम ने पूर्णिया बिहार में छापेमारी की गई। दूसरी टीम में शामिल उपनिरीक्षक संदीप बंजारे, सहायक उप निरीक्षक जमील खान, आरक्षक रविशंकर तिवारी नूह हरियाणा में छापामार कर टोटल छह लोगों को हिरासत में लिया।

पुलिस ने सभी आरोपियों को पकड़कर बलौदाबाजार थाना सिटी कोतवाली लाया गया। आरोपियों ने पूछताछ में कबूल किया कि प्रार्थी को अपने झांसे में लेकर 6,83,000 वसूल किये थे।

आरोपियों के नाम

1. कुलदीप सिंह उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम मोहम्मदपुर गुजर शिव मंदिर के पास सोहना जिला गुड़गांव

2. बैकुंठ कुमार उम्र 26 वर्ष निवासी विवेकानंद कॉलोनी थाना केहाट जिला पूर्णिया बिहार

3. राजेश कुमार उम्र 23 वर्ष निवासी टटमाटोली सुदीन चौक थाना केहाट जिला पूर्णिया बिहार

4. सावन कुमार उम्र 24 वर्ष निवासी तारानगर मधुबनी थाना केहाट जिला पूर्णिया बिहार

5. निशु कुमार उम्र 20 वर्ष निवासी सिद्धांत टोला मधनी चौक जिला पूर्णिया बिहार

6. शशि कुमार उम्र 21 वर्ष निवासी मट्टा बाजार थाना केहाट जिला पूर्णिया बिहार

Related Articles

Back to top button