CG – 18 दिसंबर को इस गाँव में सतनाम रैली का स्वागत और प्रसादी वितरण कार्यक्रम का होगा आयोजन तैयारी जोरों पर जानें पढ़े पूरी ख़बर
मस्तूरी//परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास जी के 269 जयंती पर ग्राम किरारी के *यंग सतनामी संगठन* के द्वारा सतनाम रैली जो मस्तूरी से निकलकर किरारी पैदल यात्रा के रूप में पहुंचेंगी उसका भव्य रूप से स्वागत किया जायेगा तथा यंग सतनामी संगठन के युवकों के द्वारा लगातार 5 वर्षों प्रसादी वितरण का कार्यक्रम रखा जाता है जिसमें संत समाज एवं मानव समाज को खीर पुड़ी प्रसादी के रूप में वितरण किया जाता है।
और इस परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास जी के जयंती 18 दिसंबर को प्रसादी वितरण किया जायेगा बता दें कि पिछले 3 वर्षों से यंग सतनामी संगठन युवको के द्वारा ग्राम किरारी के सड़कपारा के पास सतनाम भवन का निर्माण कराने के लिए प्रयासरत रहें तथा उनके संघर्षों के प्रयास से आज सतनाम भवन निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है जिसका शिलान्यास बहुत जल्द किया जायेगा। इस प्रकार यंग सतनामी संगठन के युवक राहुल राय,आलोक बंजारे, नितिश बंजारे, स्वराज सुमन, आनंद सुमन ,अनिल बर्मन, जितेन्द्र बर्मन, नवीन बंजारे,ओमप्रकाश बंजारे, राजकुमार सुमन, सुरज डहरिया, सर्वेश सुमन, त्रिलोक सुमन प्रशांत गेंदले, राकेश सुमन, अनिल सुमन, जोशीक सुमन,सन्नीप्रकाश सुमन एवं समस्त युवकगण उपस्थित रहें।




