CG – शुक्रवार को ज्योतिराव फूले की 198 जयंती : नयामुंडा तिरंगा चौक से स्थित बाबा भीम राव अम्बेडकर मूर्ति स्थापना स्थल से जगदलपुर शहर के प्रमुख चौक चौराहों से होते हुए लालबाग स्थित भीम राव मूर्ति स्थापना स्थल पर माल्यार्पण कर बाइक रेली संपन्न की गई…

जगदलपुर। आज दिनांक 11-04-2025 दिन शुक्रवार को ज्योतिराव फूले की 198 जयंती ओबीसी समाज ,आदिवासी समाज ,सतनामी समाज ,मसीह समाज एवं अल्पसंख्यक समाज द्वारा जगदलपुर में नयामुंडा तिरंगा चौक से स्थित बाबा भीम राव अम्बेडकर मूर्ति स्थापना स्थल से जगदलपुर शहर के प्रमुख चौक चौराहों से होते हुए लालबाग स्थित भीम राव मूर्ति स्थापना स्थल पर माल्यार्पण कर बाइक रेली संपन्न की गई।
इस कार्यक्रम में सैकड़ों सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ प्रमुख रूप से आज के मुख्य अतिथि श्री राधेश्याम साहू जी प्रदेश अध्यक्ष ओबीसी महासभा कार्यक्रम के अध्यक्षता दिनेश यदु संभागीय अध्यक्ष ओबीसी महासभा एवं विशिष्ट अतिथियों में श्री पी डी मेश्राम जी प्रकाश ठाकुर संभागीय अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज, प्रमुख रूप से आयोजन समिति के सतनामी समाज जिला अध्यक्ष संतु बांधे , गंगाराम नाग जिला अध्यक्ष आदिवासी समाज,सुभाष मेश्राम सचिव,कोषाध्यक्ष गौरनाथ नाग ,रूपेश नागेकर , शुएल नाग भीम आर्मी संभागीय अध्यक्ष , मनोहरदास जिला अध्यक्ष ,कमलेश रामटेके सचिव,देवराज खूंटे सचिव,विजय बोरकर सचिव,गोपाल नाग सह सचिव,महेंद्र बघेल जी,हेमंत ओगर, जी मनोज डी, जॉन नाग
के उपस्थिति में बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर की 134वी जयंती हर्षोल्लास से जगदलपुर में मनाया जाना हेतु सर्वसमाज ने तन मन धन से सहयोग देने हेतु प्रस्ताव पारित किया।