CG – सज्जन नागरिक की सूचना पर मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक को सुरक्षित उसके माता-पिता के सुपुर्द किया गया…

थाना बसंतपुर, राजनांदगांव पुलिस द्वारा सराहनीय एवं मानवीय कार्यवाही की गई।
सज्जन नागरिक की सूचना पर मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक को सुरक्षित उसके माता-पिता के सुपुर्द किया गया।
उक्त युवक विगत 20–25 दिनों से अपने गृहग्राम से बाहर रहकर दर-दर भटक रहा था।
अपने पुत्र को सकुशल पाकर परिजनों द्वारा राजनांदगांव पुलिस के प्रति हृदय से आभार व्यक्त किया गया।
राजनांदगांव पुलिस आम नागरिकों से इसी प्रकार सहयोग की भावना बनाए रखने की अपील करती है।
राजनांदगांव।
मामले का संक्षिप्त विवरण :-
इस प्रकार है कि दिनांक 10.01.2026 को सायं लगभग 07:30 बजे चन्द्रशेखर पटेल पिता स्व. भरत लाल पटेल उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम धामनसरा, पुलिस चौकी सुरगी, अपने साथी पिंटू कुमार गायकवाड के साथ मोहारा क्षेत्र में रोजी-मजदूरी का कार्य कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें एक मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक डरा-सहमा एवं भूखा अवस्था में मिला।

सज्जन नागरिकों द्वारा मानवीयता का परिचय देते हुए पहले उक्त युवक को नाश्ता कराया गया तथा नाम-पता पूछताछ करने पर उसने अपना नाम मिथलेश साहू पिता विष्णु साहू उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम बरही, थाना बालोद, जिला बालोद बताया एवं विगत 20–25 दिनों से अपने घर से बाहर रहना बताया। तत्पश्चात सज्जन नागरिकों द्वारा उक्त युवक को थाना बसंतपुर लाया गया।

निरीक्षक एमन साहू, थाना प्रभारी बसंतपुर द्वारा उक्त युवक को थाना परिसर में भोजन कराकर उसके संबंध में विस्तृत जानकारी ली गई तथा उसके परिजनों से संपर्क किया गया। जानकारी में पाया गया कि उसकी माता उम्र लगभग 50 वर्ष है, जो घर में अकेली रहती हैं एवं देर रात्रि होने के कारण राजनांदगांव आने में असमर्थ हैं। इस संबंध में संपूर्ण जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराई गई।
पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव सुश्री अंकिता शर्मा (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन एवं निर्देश प्राप्त होने पर निरीक्षक एमन साहू द्वारा मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक मिथलेश साहू को थाना स्टाफ के माध्यम से सकुशल उसके गृहग्राम बरही, जिला बालोद पहुँचाकर उसके माता-पिता के सुपुर्द किया गया।
अपने पुत्र को सकुशल पाकर मिथलेश साहू की माता एवं ग्राम सरपंच द्वारा राजनांदगांव पुलिस की इस मानवीय कार्यवाही की प्रशंसा करते हुए पुलिस अधीक्षक महोदया के प्रति हृदय से आभार व्यक्त किया गया।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक एमन साहू (थाना प्रभारी बसंतपुर), सउनि. जीवराज रावटे तथा ग्रामीण चन्द्रशेखर पटेल, श्री पिंटू कुमार गायकवाड एवं गिरधारी लाल देशलहरे, ग्राम धामनसरा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।



