CG – बालिका दिवस के अवसर पर बद्री प्रसाद देवांगन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन डॉ.हर्ष नापित बतौर अतिथि हुए शामिल पढ़े पूरी ख़बर
मस्तूरी//मल्हार स्थित बद्री प्रसाद देवांगन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्रों के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां बालिका दिवस में बतौर अतिथि डा.हर्ष देव नापित (आयुष चिकित्सा अधिकारी,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मल्हार) शामिल हुए शुभदा सेवा संस्था के उपाध्यक्ष मोहित राम देवांगन,विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य गोकुल प्रसाद पाटले,और सभी शिक्षक शिक्षिकाए उपस्थित रहे, डा.हर्ष देव नापित ने शुभकामनाएं देते हुए उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए जानकारी और दवाएं दिए,बालिकाओं के स्वास्थ्य के लिए नर्स स्टाफ से आए हुए संगीता जायसवाल ने उन्हें स्वास्थ्य सम्बंधि जानकारी देते हुए सुरक्षा पैड वितरण किए, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी करुणेश कुमार नापित ने कहा कि यह कार्यक्रम पूरे सप्ताह अलग अलग बिंदुओं पर आयोजित किए जाएंगे,उक्त कार्यक्रम,एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक डॉ मनोज कुमार सिन्हा और जिला संगठक डा.कांति अंचल के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ ,अतिथियों का आभार वरिष्ठ शिक्षक कमलेश कुम्हार ने किया।