CG – ऑनलाइन सट्टा नेटवर्क का भंडाफोड़ : महादेव के बाद इस एप की हुई एंट्री, छत्तीसगढ़ पुलिस की रेड में 20 करोड़ के लेन-देन का खुलासा…..

खैरागढ़-छुईखदान-गंडई। महादेव ऑनलाइन सट्टा एप के बाद अब छत्तीसगढ़ में शिवा बुक ऑनलाइन सट्टा एप का खुलासा हुआ है। जिले की पुलिस ने ऑनलाइन सट्टे के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए शिवा बुक ऑनलाइन सट्टा ऐप के एक बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है । एस पी लक्ष्य शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि नागपुर, महाराष्ट्र में संचालित ऐप के एक ब्रांच को ध्वस्त किया गया और छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने इनके पास से 2.78 लाख रुपये नकद सहित कुल 6.62 लाख रुपये से अधिक की सामग्री जब्त की है, जिसमें 25 मोबाइल फोन, 2 लैपटॉप, 26 एटीएम कार्ड, और विभिन्न बैंकों के पासबुक शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, आरोपियों के बैंक खातों में लगभग 20 करोड़ रुपये से अधिक के लेनदेन का रिकॉर्ड भी सामने आया है जिसके बाद उन सभी खातों को सीज कर दिया गया है। छुईखदान थाना क्षेत्र में एक ऑनलाइन जुआरी के खिलाफ कार्रवाई की गई,जो शिवा बुक ऐप के माध्यम से सट्टा खेलता था। तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस को पता चला कि शिवा बुक ऑनलाइन गैंबलिंग ऐप दुर्ग के अंडा से संचालित हो रहा था और इसके विभिन्न राज्यों में ब्रांच थे।
नागपुर में मिली कामयाबी तकनीकी साक्ष्य के आधार पर, छुईखदान पुलिस और साइबर सेल की एक संयुक्त टीम ने नागपुर, महाराष्ट्र में शिवा बुक ऐप के एक ब्रांच का पता लगाया। टीम ने एक किराए के फ्लैट में छापा मारा जहां आरोपी मोबाइल फोन और लैपटॉप का उपयोग करके ऑनलाइन सट्टा संचालित कर रहे थे। वे सट्टे के पैसों के लेनदेन के लिए विभिन्न बैंक खातों और यूपीआई का उपयोग कर रहे थे।
गिरफ्तार आरोपी और जब्त सामग्री मौके से पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया जांच में यह भी सामने आया है कि सट्टा चलाने के लिए उपयोग किए गए बैंक खातों से लगभग 20 करोड़ रुपये से अधिक का लेनदेन हुआ है। पुलिस ने इन सभी बैंक खातों को सीज कर दिया है। इस मामले में अंडा, दुर्ग निवासी वेदप्रकाश जोशी सहित अन्य आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है। पुलिस ने बताया कि इस प्रकरण में अन्य संलिप्त आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।