CG – ऑनलाइन सट्टा रैकेट का पर्दाफाश : पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, रायपुर पुलिस ने देहरादून से 7 सटोरियों को किया गिरफ्तार, 45 मोबाइल फोन, 6 लैपटॉप सहित अन्य सामान जब्त…..

रायपुर। छत्तीसगढ़ में ऑनलाइन सट्टेबाजी के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत रायपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। एंटी क्राइम और साइबर यूनिट ने एक सुनियोजित कार्रवाई के तहत उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में छापा मारकर महादेव एप के जरिए संचालित हो रहे क्रिक बज्ज 89 पैनल से जुड़े 7 सटोरियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपियों में उत्तर प्रदेश का एक, दुर्ग जिले के दो और रायपुर के चार निवासी शामिल हैं। ये सभी महादेव एप के जरिए ऑनलाइन क्रिकेट और अन्य खेलों पर सट्टा लगाने का रैकेट चला रहे थे। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स और व्हाट्सएप ग्रुप्स के जरिए ग्राहकों को जोड़ते थे और पैनल से लॉगिन आईडी-पासवर्ड उपलब्ध कराकर लाखों रुपये का अवैध सट्टा कारोबार चला रहे थे।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 45 मोबाइल फोन, 6 लैपटॉप, 2 वाई-फाई राउटर, 4 एटीएम कार्ड और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए हैं। बरामद सामग्री की कुल अनुमानित कीमत 25 लाख रुपये आंकी गई है। सभी उपकरणों को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है ताकि और भी पुख्ता सबूत जुटाए जा सकें।
पुलिस के अनुसार, इस पूरे सट्टा नेटवर्क के मुख्य सरगना शोभी उर्फ सैफ अली, फैज अली और अभिषेक उर्फ बाबू हैं, जिनकी पहचान कर ली गई है और उनकी तलाश में टीमें गठित की जा चुकी हैं। ये आरोपी छत्तीसगढ़ सहित देश के विभिन्न हिस्सों में ऑनलाइन सट्टा पैनल्स का संचालन कर रहे थे।