CG – जोंधरा शिवटिकारी में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 5 नवम्बर से शुरू जानें टूर्नामेंट से जुड़ी सारी बातें पढ़े पूरी ख़बर
मस्तूरी//जोंधरा के समीप बसे ग्राम पंचायत शिव टिकारी में 5 नवंबर से टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है यह आयोजन पूर्व व वर्तमान क्रिकेट खिलाड़ीयों द्वारा कराया जा रहा है जिसमे क्षेत्र के व गाँव के जनप्रतिनिधि भी सहयोग कर रहें है जिसका क्षेत्र में प्रचार प्रसार चल रहा है बताते चलें की यह टूर्नामेंट टेनिस बॉल से होगा जहाँ प्रत्येक टीमों के लिए एंट्री फीस 1000 रुपए रखें गए है। यहाँ सिर्फ 32 टीमों कों ही एंट्री दिया जाएगा
प्रथम पुरस्कार 15000 व कप
द्वितीय पुरस्कार 10,000 व कप
तृतीय पुरस्कार 5000 व कप
चतुर्थ पुरस्कार 3000 व कप
इसके अलावा बेस्ट बॉलर बेस्ट कीपर बेस्ट बेस्टमैन बेस्ट फिल्डर मैन ऑफ़ द सीरीज फाइनल मैच में मैन ऑफ़ द मैच कों आकर्षक पुरस्कार दिया जाएगा,यह पूरी जानकारी लखनु पोर्ते युवा क्रिकेटर द्वारा दी गई।




