छत्तीसगढ़

CG – आगामी भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए हरसंभव फाउंडेशन द्वारा महिलाओं के लिए जल संरक्षण कार्यशाला का आयोजन…

हरसंभव फाउंडेशन द्वारा महिलाओं के लिए जल संरक्षण कार्यशाला का आयोजन

गर्मी के प्रकोप से पहले जल बचाने की दिशा में प्रेरणादायक पहल

भोपाल। आगामी भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए हरसंभव फाउंडेशन द्वारा “जल संसाधन एवं जल संरक्षण” विषय पर एक विशेष जनजागरूकता अभियान एवं कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य महिलाओं में जल संरक्षण के प्रति चेतना जागृत करना और व्यावहारिक उपायों की जानकारी देना था।

कार्यक्रम की मुख्य वक्ता डॉ. प्रीति उपाध्याय ने जल संकट की गंभीरता को रेखांकित करते हुए जल संरक्षण की वैज्ञानिक और सामाजिक दृष्टिकोण से महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि, जल की एक-एक बूंद अनमोल है, और इसके संरक्षण में महिलाओं की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है। अन्य वक्ताओं में पुष्पलता त्रिपाठी, तृप्ति सक्सेना, प्रेमलता त्रिवेदी, महक अंदानी एवं ममता गुप्ता शामिल रहीं, जिन्होंने जल प्रबंधन के घरेलू और सामुदायिक उपायों पर अपने विचार साझा किए। सभी वक्ताओं ने दैनिक जीवन में जल की बचत के लिए सरल एवं प्रभावशाली तरीकों पर बल दिया।
इस कार्यशाला की आयोजनकर्ता सरिता झा रहीं, जिन्होंने संपूर्ण कार्यक्रम का कुशल संचालन किया और सभी प्रतिभागियों को जोड़कर जल संरक्षण को एक जनआंदोलन का रूप देने का आह्वान किया।

इस अवसर पर मंजू मिश्रा, पूनम शुक्ला, पूजा जुमरानी, प्रीति तिवारी, दीपाली दुबे, प्रीति मिश्रा, नीलू वर्मा, रश्मि साहिबी, रागिनी गोगिया एवं नीतू सिंह सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं। सभी ने जल बचाने का संकल्प लिया और जल की बेवजह बर्बादी न करने की शपथ ली।

कार्यशाला में सहभागिता और विचारों की अभिव्यक्ति ने यह सिद्ध कर दिया कि यदि समाज की शक्ति विशेषकर महिलाएं जागरूक हो जाएं, तो जल संरक्षण एक मजबूत जन-आंदोलन बन सकता है।

Related Articles

Back to top button