CG – पचपेड़ी क्षेत्र में बिजली और पानी की भारी समस्या नहीं संभल रहा जे ई से क्षेत्र 15 गाँव परेशान सैकड़ो की संख्या में बिलासपुर पहुंच ग्रामीणों नें की शिकायत उग्र आंदोलन की चेतावनी पढ़े पूरी ख़बर
बिलासपुर//मस्तूरी का जोंधरा क्षेत्र और क्षेत्र का 15 गाँव जो लगातार लम्बे समय से बिजली पानी की समस्या से जूझ रहीं हैं और इनका सब्र का बांध अब टूट चूका हैं और इन्होने इसकी शिकायत बिलासपुर मुख्यालय में सैकड़ो की संख्या में पहुंच कर किया हैं सभापति बताते हैं कि बिजली और पानी क्षेत्र की प्रमुख समस्याएं है जिसका निराकरण के लिए दिनांक 18/08/2025 को सभापति राधा खिलावन पटेल निशक्त जन एवं कल्याण विभाग जिला पंचायत बिलासपुर के नेतृत्व में कलेक्टर बिलासपुर व मुख्य अभियंता खारंग जलाशय बिलासपुर को ज्ञापन सौंप कर इस भारी समस्या से अवगत कराया गया।
सभापति ने बताया कि मस्तूरी का जोंधरा क्षेत्र के दर्जनों गाँव,जो अंतिम छोर पर स्थित बसंतपुर,चिल्हाटी,सोन,सोनसरी, चिस्दा,केवटाडीह भुतहा,कुकुर्दिकला,अमलडीहा,उदयबंद,मुकुंदपुर, बोहारडीह है, इन गांवो में खूंटाघाट जलाशय की पानी जिसे सिंचाई के लिए छोड़े 15 दिवस हो गया है किंतु आजपर्यंत इन ग्राम पंचायतों की खेतों तक नहीं पहुंच पाया है,जो अत्यंत ही खेद का विषय है,इन ग्राम पंचायतों की खेतों पर उत्पादित धान की फसलें पानी की कमी के कारण बर्बाद व नष्ट होने की स्थिति में है,माली हालात तो यह है कि खेतों में अब दरारें भी आने लग गई है। जो किसानों के लिए बहुत नुकसानदेह है। वर्षा न होना और जलाशय की जल खेतो तक न पहुंचना यह अत्यंत ही दुखद है,ऐसे में किसान करे तो क्या करे ?
बिजली की भारी समस्या…
इसी तरह इस क्षेत्र की एक और प्रमुख समस्या बिजली और लो ओल्टेज व अघोषित बिजली कटौती की हैं इससे लोगों की दैनिक जीवन पर बुरा असर पड़ रहा है,इन दिनों पड़ रहे भारी गर्मी व उमस से बच्चो से बूढ़े तक कई बीमारियों से पीड़ित हो रहे है । लोगों के घरेलू उपयोग में आने वाली मशीनें कूलर,फ्रिज,मोटर,पंखे आदि का बिजली की कटौती से न चलना,स्कूल,कॉलेजों व अन्य सरकारी दफ्तरों की कामकाज पर भी इस लो ओल्टेज व अघोषित बिजली कटौती का बुरा प्रभाव पड़ रहा है जिससे कि लोगों के कार्यों में बाधा उत्पन्न हो रहा है। इसके कारण किसान अपने खेतो को ट्यूबेल,कुआं आदि से पानी की सिंचाई भी नहीं कर पा रहे है। इन दोनों समस्याओं को लेकर उच्च अधिकारीयों को ज्ञापन दिया गया और साथ ही यह मांग उनके समक्ष रखा गया कि इस समस्या का निराकरण जल्द से जल्द किया जाए अगर कुछ दिनों में इसकी निराकरण नहीं किया गया तो आमजन अनशन या आंदोलन पर उतरने के लिए बाध्य होंगे जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन,प्रशासन की होगी।
ज्ञापन सौपने वालों में सभापति राधा खिलावन पटेल के साथ सरिता नरेंद्र नायक,15 ग्राम पंचायतों के सरपंच उपसरपंच एवं पंच चिल्हाटी,चिस्दा,सोन,सोनसरी,जैतपुरी,कोकड़ी,भिलौनी, रहटाटोर,गोपालपुर,कुकुर्दिकला,बसंतपुर,अमलडीहा,बोहरडीह, केवटाडीह भुतहा,परसोडी,लोहर्सी,के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें।