छत्तीसगढ़

CG – पचपेड़ी साहू समाज तहसील क्षेत्र कों मिला ऊर्जावान अध्यक्ष केशव साहू कों बड़ी जिम्मेदारी पढ़े पूरी ख़बर

पचपेड़ी//बीते दिनों पचपेड़ी तहसील साहू समाज का पूनर्गठन हुआ जहां समाज में बड़ी बैठक बुलाई गई और क्षेत्र के बड़े बुजुर्ग युवा नवजावन पदाधिकारी सभी उपस्थित हुए और सर्व सहमति से केशव साहू कों पचपेड़ी तहसील साहू समाज का अध्यक्ष चुना गया अध्यक्ष बनने के बाद केशव साहू नें मिडिया से बात करते हुए कहा की वो बहुत पहले से अपने समाज में किसी ना किसी पद पर चयनित हुआ करते थे पर इस बार मेरे समाज के सभी बड़े बुजुर्गो व भाइयों नें बड़ी जिम्मेदारी सौंप दी हैँ जिस पर मुझे ख़ुशी भी हैँ और समाज कों आगे लें जानें की बड़ी जिम्मेदारी भी मै तो पद में नहीं था तब भी और हूं तब भी यही सोचता रहता हूं की कैसे अपने समाज और समाज के लोगों का भला कर सकूँ, मेरी पूरी कोशिश होंगी की मेरे अध्यक्ष रहते तक समाज के लिए कुछ अच्छा और बड़ा कर सकूँ।

बात करें केशव साहू की तो शुरू से ही सरल स्वभाव के ब्यक्ति रहें हैँ आज की तारीख में केशव साहू ठाकुरदेवा के नव निर्वाचित सरपंच भी हैँ और इससे पहले भी इनके घर से गाँव में दो बार सरपंच बन चुके हैँ तो राजनीति से इनका गहरा नाता रहा हैँ वही बात पार्टी लेवल की करें तो ये शुरू से कांग्रेस के एक निस्वार्थ कार्यकर्ता की भूमिका निभा रहें हैँ अब देखना होगा आगे इनकी जिम्मेदारीया बढ़ने पर और कितने निखरते हैँ।

बात करें केशव साहू की शिक्षा की तो वो एक पढ़े लिखें और स्वच्छ ब्यक्तित्व के धनी इंसान हैँ जो हमेशा लोगों की सहयोग के लिए आगे रहते हैँ वही गाँव में भी इनकों लोगों का खूब मया दुलार मिलता रहा हैँ साहू समाज कों भी एक शिक्षित युवा अध्यक्ष से समाज कों आगे ले जानें की बड़ी उम्मीद होंगी।

Related Articles

Back to top button