छत्तीसगढ़

CG – दर्दनाक हादसा : यात्रियों से भरी बस पलटी, 4 साल की बच्ची की मौत, कई यात्री घायल, मची अफरा-तफरी…..

धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में यात्री बस पलटने से घटना स्थल पर अफरा-तफरी मच गई। एक बस पलटने से एक बच्ची की मौत हो गई है। वहीं करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए हैं। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। यह हादसा नगरी रोड में केरेगांव के पास हुआ है।

जानकारी के अनुसार, डीआरडी कंपनी की बस धमतरी से नगरी जा रही थी। इस दौरान केरेगांव थाना क्षेत्र के खड़ादाह गांव के पास स्टेट हाइवे पर बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। स्थानीय नागरिकों ने घायल यात्रियों को बस से बाहर निकाला। घायलों में टीकाराम साहू (58) और उनकी पत्नी कुमारी बाई (54) शामिल हैं, जो ग्राम बेलौदी के निवासी हैं। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

इसके अलावा 108 एंबुलेंस से ग्राम बासनवाही की कलेसिया निषाद और बच्ची रागिनी निषाद को भी अस्पताल लाया गया। डॉक्टरों ने जांच के बाद रागिनी को मृत घोषित कर दिया। कलेसिया निषाद ने बताया कि वह अछोटा गांव में अपने रिश्तेदार के यहां गई थी और अपनी नातिन के साथ घर लौट रही थी। बच्ची की मौत से परिवार में मातम पसर गया है। केरेगांव पुलिस घटना की जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button