छत्तीसगढ़

CG – दर्दनाक हादसा : स्कूली बच्चों से भरी वैन नाले में गिरी, 20-25 बच्चे थे वैन में मौजूद, मौके पर मची चीख पुकार…..

बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से बड़ी खबर सामने आई है। बच्चों से भरी एक स्कूल वैन अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे मौके पर चीख-पुकार मच गई। घटना वाड्रफनगर क्षेत्र की है, जहां मारुति वैन में 20 से 25 स्कूली बच्चे सवार थे। सभी बच्चे मॉर्निंग स्टार स्कूल, वाड्रफनगर के बताए जा रहे हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों और स्थानीय लोगों के अनुसार, वैन की रफ्तार काफी तेज थी और वाहन पूरी तरह ओवरलोडेड था। हादसे के पीछे स्कूल प्रबंधन की लापरवाही और चालक की असावधानी साफ नजर आ रही है। हादसे के बाद बच्चे बुरी तरह डरे-सहमे नजर आए।

कई बच्चों को गंभीर चोटें, इलाज जारी

हादसे में कई बच्चों को गंभीर चोटें आई हैं, जिन्हें तुरंत पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज जारी है और डॉक्टरों की टीम लगातार निगरानी कर रही है। कुछ बच्चों को फ्रैक्चर और सिर में चोटें भी आई हैं।

Related Articles

Back to top button