CG – दर्दनाक हादसा : तेज रफ्तार बोलेरो ने स्कूल बस को मारी जोरदार टक्कर, 12 बच्चे घायल, 2 की हालत गंभीर, मौके पर मची चीख पुकार…..

कोंडागांव। जिले से सड़क हादसे को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। पासंगी पेट्रोल पंप के पास एक तेज रफ्तार बुलेरो वाहन ने खड़ी स्कूल बस को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। यह बस शिशु मंदिर फरसगांव स्कूल की थी, जिसमें उस समय करीब 20 बच्चे सवार थे।
मौके पर मची चीख पुकार
हादसा उस वक्त हुआ जब स्कूल बस सड़क किनारे बच्चों को लेकर खड़ी थी। तभी पीछे से आई तेज रफ्तार बुलेरो ने बस में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस के अंदर बैठे कई बच्चों को चोटें आईं। शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार, 12 बच्चों को चोटें पहुंची हैं, जिनमें से एक बच्चे की कमर और एक के सीने में गंभीर चोट आई है।
अभिभावकों में मचा हड़कंप
घायलों को तत्काल फरसगांव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों की टीम इलाज में जुटी हुई है। घटना की खबर मिलते ही स्कूल प्रशासन और अभिभावक अस्पताल पहुंच गए। गंभीर रूप से घायल दो बच्चों को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किए जाने की तैयारी की जा रही है।
हादसे की सूचना मिलते ही फरसगांव थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। बुलेरो वाहन को जब्त कर ड्राइवर को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने की धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है।