CG दर्दनाक हादसा : स्कूली बस ने बाइक सवार को रौंदा, मौके पर मची चीख-पुकार, बस छोड़कर ड्राइवर फरार…..

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। जहां एक स्कूली बस ने बाइक सवार को रौंद दिया। इस घटना में वह बुरी तरह से घायल हो गया। जिसका गंभीर हालत में अस्पताल में इलाज जारी है। यह हादसा उरगा थाना क्षेत्र में कोरबा-सक्ति मार्ग पर हुआ है। बताया जा रहा है कि रेनखोल का रहने वाला उत्तम यादव बाइक से मंदिर जा रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार बस ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। बाइक को टक्कर मारकर स्कूली बस चालक मौके से फरार हो गया।
वहीं राहगीरों ने बताया कि हादसे के दौरान बच्चों में चीख पुकार मच गई थी। इधर बस की टक्कर से उत्तम यादव बुरी तरह से घायल हो गया और सड़क किनारे खून से लथपथ पड़ा रहा। मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने जब उत्तम यादव को लहूलुहान हालत में देखा तो उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस और एम्बुलेंस को दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची एम्बुलेंस से घायल को जिला मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया। जहां उसका इलाज जारी है।
वहीं इस हादसे के बाद से स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश भी है। उनका कहना है कि क्षेत्र में अक्सर स्कूली बसे तेज रफ्तार से गुजरती है। जिसके कारण इस तरह के हादसे हो रहे हैं।