छत्तीसगढ़

CG- दर्दनाक हादसा: पुलिस से बचते वक्त ट्रेन की चपेट में आया युवक, मौके पर मौत, परिजनों ने उच्च स्तरीय जांच की मांग की…..

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में बीती रात पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी को देखकर भागते समय मालगाड़ी की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। इस घटना के बाद परिजनों ने पुलिस पर युवक को दौड़ाने के दौरान यह घटना होने का आरोप लगाया है और मामले में उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।

मिली जानकारी के अनुसार बीती रात रायगढ़ रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर में तीन में एक युवक श्याम गोरख 30 साल, निवासी सोनिया नगर की मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई। इस घटना के बाद युवक के परिजनों ने सिटी कोतवाली पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस के दौड़ाने के दौरान ही यह घटना हुई है। बताया जा रहा है कि मृतक श्याम गोरख पहले आटो चलाता था और वर्तमान में वह जिंदल कंपनी में काम करता था। बताया जा रहा है कि मृतक के खिलाफ कई अपराधिक मामले थाने में दर्ज है।

उच्च स्तरीय जांच की मांग

मृतक युवक के भाई दिनेश गोरख ने बताया कि पुलिस के दौड़ाने के दौरान हुई उसके भाई की मौत ट्रेन की चपेट में आने से मौत हुई है। मृतक के भाई ने मांग की है कि रेलवे स्टेशन में लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज उन्हें दिया जाए जिससे साफ पता चल सकेगा कि आखिरकार इस घटना की वजह क्या थी। परिजनों ने बताया कि वे चाहते हैं कि इस मामले में उच्च स्तरीय जांच हो और इस मामले की सच्चाई को सामने लाया जाए। यहां कई तरह की बाते कही जा रही है, लेकिन जांच के बाद ही पूरी सच्चाई सामने आ सकती है।

पुलिस का बयान

जीआरपी के प्रधान आरक्षक ने बताया कि युवक के प्लेटफार्म नंबर 3 में ओवर ब्रिज के नीचे युवक के घायल होनें की सूचना पर वे पहुंचे थे। जहां उन्होंने देखा कि युवक मृत अवस्था में पड़ा हुआ था। युवक के हाथ पैर कटा हुआ था, जिसके बाद मृतक के शव को उठवाकर अस्पताल भेजा गया है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश मरकाम ने बताया कि बीती रात 10 बजे कोतवाली पुलिस टीम पेट्रोलिंग के लिये रेलवे स्टेशन के पास पहुंची थी। जिसे देखकर श्याम गोरख भागने लगा और भागते-भागते वह रेलवे स्टेशन पहुंच गया और रेलवे लाइन को क्रास करते समय वह मालगाड़ी की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गई। इस मामले में मर्ग पंचनामा कार्रवाई पश्चात आगे की कार्रवाई जारी है।

Related Articles

Back to top button