अन्य ख़बरें

CG – उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारियों के साथ पंचायत सचिव गणतंत्र दिवस पर हुए सम्मानित पढ़े पूरी ख़बर

कोरबा//राष्ट्रीय पर्व 26 जनवरी के अवसर पर कलेक्टर कुणाल दुदावत ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभिन्न विभागों के अधिकारी- कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। इसके साथ ही उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। अपने-अपने कार्य क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य को लेकर सम्मानित होने वालों में राजस्व विभाग, नगर पालिका निगम, जनपद पंचायत, वन विभाग, आदिवासी विकास विभाग, जनसंपर्क, कृषि विभाग, ग्राम सड़क योजना, पशु विभाग, शिक्षा विभाग, भारत स्काउट गाइड, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक, चिकित्सा विभाग, उद्यान विभाग, सहकारिता एवं उप पंजीयक, महिला एवं बाल विकास विभाग और पुलिस विभाग के लगभग 100 अधिकारी-कर्मचारी शामिल थे, जिनके उल्लेखनीय योगदान को लेकर सम्मानित किया गया।

इसमें जनपद पंचायत कटघोरा अंतर्गत प्रधानमंत्री योजना में दिए गए लक्ष्यों को निर्धारित समय मे पूर्ण करने हेतु ग्राम सचिव रजनी सूर्यवंशी, पाली जनपद के ग्राम पंचायत नानपुलाली में पदस्थ सचिव नेवलराम बघेल को पंचायत के सभी कार्यों में एवं प्रधानमंत्री योजना के कार्यों में उत्कृष्ट कार्य और ग्राम पंचायत नोनबिर्रा सचिव जाकिर हुसैन को प्रधानमंत्री योजना में उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो प्रदान कर उनके सराहनीय कार्य को सराहा।

Related Articles

Back to top button