CG – परसोड़ी प्रधान पाठक ललित कुमार आजाद पर गिर सकती हैं गाज बीईओ नें जाँच रिपोर्ट बढ़ाया ग्रामीणो नें की हैं शिकायत जानें पूरा मामला पढ़े पूरी ख़बर
मस्तूरी//पचपेड़ी क्षेत्र के ग्राम पंचायत परसोडी में हेड मास्टर ललित कुमार आजाद की लापरवाही चरम पर है इससे पहले भी कई बार यह सुर्खियां बटोर चुके हैं लगातार प्राथमिक शाला परसोडी के प्रधान पाठक होते हुए भी स्कूल से नदारत रहते हैं कई बार इनकी शिकायत उच्च अधिकारियों से हो चुकी है मस्तूरी बीईओ भी इनको नोटिस भेज भेज कर थक चुके हैं अधिकारी बताते हैं कि नोटिस तो भेजा जाता है पर यह नोटिस को एक्सेप्ट ही नहीं करते और फाड़ कर फेंक देते हैं और कहते हैं कि नोटिस इनको मिला ही नहीं है इन्हीं सभी समस्याओं को लेकर ग्रामीणों ने कुछ दिन पहले सरपंच की अगुवाई में इनकी शिकायत भी की है जो मीडिया में भी खूब चली जिसकी जाँच में उच्च अधिकारीयों की टीम जाँच कर चली भी गई हैं आपको जान कर हैरानी होंगी कि जिस दिन जाँच टीम प्राथमिक शाला परसोड़ी पहुंची थी उससे पहले प्रधान पाठक ललित कुमार आजाद को जाँच टीम आने कि बात बताई गई थी पर वो उस दिन भी नदारत मिले जिसके बाद अधिकारीयों नें अपनी जाँच रिपोर्ट मस्तूरी बीईओ शिवकुमार टंडन को सौंप दिया था जिसमे अधिकारी की सिग्नेचर नहीं होनें के कारण मामला रुका हुआ था पर बुधवार को बीईओ शिवकुमार टंडन नें हस्ताक्षर कर कार्रवाई के लिए विभाग के अधिकारीयों को भेज दिया हैं देखना होगा ऐसे लापरवाह शिक्षक पर शिक्षा विभाग कितनी कड़ी कार्रवाई करती हैं जिससे अन्य जो लापरवाही बरतने वाले शिक्षक हैं वो ऐसी गलती दोबारा न कर सकें।
बोलें बीईओ मस्तूरी…
मस्तूरी शिक्षा विभाग प्रमुख शिवकुमार टंडन नें कहा की परसोड़ी प्रधान पाठक ललित कुमार आज़ाद की शिकायत लगातार मिल रही हैं जिस पर जाँच कराई गई हैं जाँच रिपोर्ट मिल चुकी हैं सिग्नेचर कर कार्रवाई के लिए भेज रहें हैं कोई भी शिक्षक जो शिक्षा जगत को बदनाम करेंगे जो अपने कर्तब्यो का निर्वहन विभाग के नियमानुसार नहीं करेंगे उनको छोड़ा नहीं जाएगा।