CG – पटवारी गिरफ्तार BREAKING : ACB की बड़ी कार्रवाई, घूसखोर पटवारी को रंगे हाथ किया गिरफ्तार, मचा हड़कंप…..

सक्ती। जिले के हसौद तहसील अंतर्गत ग्राम कैथा में ACB की टीम ने पटवारी पवन कुमार सिंह को किसान से 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
प्रार्थी रामशरण कश्यप ने ACB कार्यालय, बिलासपुर में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके पिता और अन्य रिश्तेदारों के नाम पर ग्राम कैथा में स्थित जमीन के बी-1 ऑनलाइन रिकॉर्ड में उनके पिता का नाम दर्ज नहीं हो रहा था। इस त्रुटि को सुधारने के लिए रामशरण ने एसडीएम कार्यालय में आवेदन प्रस्तुत किया था। एसडीएम कार्यालय ने इस मामले में तहसीलदार को रिकॉर्ड दुरुस्त करने का निर्देश जारी किया।
इसके बाद तहसीलदार ने मामले की जिम्मेदारी पटवारी पवन सिंह को सौंपी। जब रामशरण कश्यप ने पटवारी से संपर्क किया, तो पवन सिंह ने रिकॉर्ड सुधारने के एवज में ₹20,000 की रिश्वत की मांग की। रामशरण ने रिश्वत न देने और भ्रष्टाचार को उजागर करने का निश्चय किया और सीधे ACB से संपर्क किया।
शिकायत के सत्यापन के बाद आज दिनांक 2 मई को ACB ने ट्रैप की योजना बनाई और रामशरण कश्यप से पटवारी को रिश्वत की राशि देने को कहा। जैसे ही पटवारी पवन सिंह ने रिश्वत की रकम स्वीकार की, ACB की टीम ने मौके पर पहुंचकर उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
फिलहाल पटवारी पवन सिंह को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 7 (संशोधित अधिनियम 2018) के तहत विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है। आरोपी से पूछताछ जारी है और आगे की जांच में अन्य संलिप्त अधिकारियों की भूमिका भी खंगाली जा सकती है।
इस कार्रवाई को ACB की एक बड़ी सफलता माना जा रहा है, जिससे प्रशासनिक व्यवस्था में पारदर्शिता और जवाबदेही की दिशा में एक सकारात्मक संदेश गया है।