CG – 22 अगस्त के हड़ताल को लेकर विकासखंड बकावंड के कर्मियों ने हुंकार भरी…

22 अगस्त के हड़ताल को लेकर विकासखंड बकावंड के कर्मियों ने हुंकार भरी
बकावंड। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के आह्वान पर मोदी की गारंटी पूरी करने को लेकर कलम रख मशाल उठा आंदोलन के दूसरे चरण में 22 अगस्त को एक दिवसीय सामूहिक हड़ताल कर रहे हैं। हड़ताल के दबाव को देखते हुए कल ही सरकार ने प्रदेश के कर्मचारियों को 2% महंगाई भत्ता वृद्धि की घोषणा की गई। जिसे लेकर कर्मचारियों में असंतोष व्याप्त है। कर्मियों का कहना है कि सरकार पहले अपने वादे के अनुरूप मोदी की गारंटी पूरी करें तथा 11 सूत्रीय मांगों पर चर्चा करें। केवल 2% डी ए देकर कर्मचारियों के आंदोलन को दबाया नहीं जा सकता।
22 अगस्त के एकदिवसीय हड़ताल को लेकर बस्तर जिले के विकासखंड में भी गहरा असर देखने को मिला है। जहां विकासखंड बकावंड में फेडरेशन के विकासखंड संयोजक संजय चौहान के नेतृत्व में विकासखंड के तहसील, जनपद, कृषि ,पशु चिकित्सा ,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ,शिक्षा अधिकारी कार्यालय के साथ-साथ स्कूलों में भी कर्मचारी से भेंट कर 22 अगस्त की हड़ताल पर रहने अवकाश आवेदन भरवा कर कृषि उपज मंडी जगदलपुर में अपनी उपस्थिति देने का आह्वान किया गया।
कर्मचारी से गेट मीटिंग के दौरान फेडरेशन विकासखंड बकावंड के संरक्षक मोतीलाल सोरी ,शिक्षक संघ अध्यक्ष अनंत राम कश्यप ,चतुर्थ श्रेणी अध्यक्ष रिक्की देवांगन, राज्य कर्मचारी संघ से गजेंद्र दिल्लीबार, बंशीधर विश्वकर्मा, सोनसिंह भारती, किशोर बीसाई, संतोष बीसाई आदि पदाधिकारी उपस्थित थे।