CG PET-PPHT Exam : इंजीनियरिंग और फार्मेसी की प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, देखें पूरा शेड्यूल
व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने प्री इंजीनियरिंग टेस्ट और प्री फार्मेसी टेस्ट प्रवेश परीक्षाओं हेतु ऑनलाइन आवेदन भरने की प्रक्रिया शुरू कर दिया है.

रायपुर। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने प्री इंजीनियरिंग टेस्ट और प्री फार्मेसी टेस्ट प्रवेश परीक्षाओं हेतु ऑनलाइन आवेदन भरने की प्रक्रिया शुरू कर दिया है. दोनों परीक्षाएं इंजीनियरिंग और फार्मेसी कॉलेज में प्रवेश के लिए होती है। बारहवीं में मैथ्स/ बायोलाजी में पास अभ्यर्थी इसमें परीक्षा दिलाने हेतु पात्र होंगे।
शैक्षणिक सत्र 2025 में पीईटी / पीपीएचटी प्रवेश परीक्षा लेने हेतु व्यापम को प्रस्ताव प्राप्त हुआ था। जिसके अनुसार व्यापम ने परीक्षा कार्यक्रम घोषित किया है। पीईटी प्रवेश और पीपीएचटी प्रवेश परीक्षा हेतु 20 मार्च से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं। ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि 17 अप्रैल है। त्रुटि सुधार 18 अप्रैल से 20 अप्रैल शाम पांच बजे तक किया जाएगा।
अभ्यर्थियों के द्वारा vyapamcg.cgstate.gov.in पर जाकर विस्तृत जानकारी ली जा सकती है और ऑनलाइन फॉर्म भरा सकते है। छत्तीसगढ़ के मूल निवासियों से परीक्षा शुल्क नहीं लिया जाएगा। 29 अप्रैल को व्यापम की वेबसाइट पर प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे।
प्री पीईटी हेतु परीक्षा की तिथि 8 मई गुरुवार को सुबह 9 से 12.15 तक घोषित की गई है। जबकि पीपीएचटी हेतु परीक्षा की संभावित तिथि 8 मई को दोपहर दो से सवा पांच तक घोषित की गई है। परीक्षा हेतु सभी 33 जिला मुख्यालयों में परीक्षा केंद्र बनाया जाएगा।
एंट्रेंस परीक्षाओं की महत्वपूर्ण तिथियां
PET और PPHT परीक्षा: 8 मई 2025
PPT और प्री-MCA परीक्षा: 1 मई 2025
PET और PPHT आवेदन की अंतिम तिथि: 17 अप्रैल 2025 (शाम 5 बजे तक)
PPT और प्री-MCA आवेदन की अंतिम तिथि: 11 अप्रैल 2025 (शाम 5 बजे तक)
प्रवेश पत्र जारी होने की तिथि: 29 अप्रैल 2025 (PET और PPHT के लिए)