CG – शारीरिक शिक्षा शिक्षक संघ बिलासपुर का चुनाव संपन्न संकल्प पैनल से सभी अध्यक्ष सचिव कोषाध्यक्ष वं महिला प्रतिनिधि की जीत जानें इनसाइड स्टोरी पढ़े पूरी ख़बर
बिलासपुर//शारीरिक शिक्षा शिक्षक संघ जिला बिलासपुर के चुनाव में संकल्प पैनल नें मारी बाजी चारों के चारों उम्मीदवार भारी बहुमत से विजयी हुए दिनांक 4 अक्टूबर 2025 को हुए इस चुनाव में संकल्प पैनल से अध्यक्ष पद हेतु धनीराम यादव सचिव पद हेतु राकेश बतावे कोषाध्यक्ष पद हेतु प्रमोद कुमार धीवर एवं महिला प्रतिनिधि हेतु लीना शर्मा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को लगभग 40 वोटो के अंतर से मात देकर अपने पदों में विजय हासिल किया। इस चुनाव प्रक्रिया में बिलासपुर जिले से चारों ब्लॉक के शारीरिक शिक्षा शिक्षक संघ के सभी सदस्यों ने मतदान कर बिलासपुर जिले के प्रतिनिधियों का चुनाव किया,चुनाव जीतने के बाद सभी नवनिर्वाचित सदस्यों ने सभी सदस्यों का आभार प्रकट करते हुए कहा की शारीरिक शिक्षा शिक्षक संघ को एक नई ऊंचाई पर ले जाएंगे और सभी कों साथ लेते हुए सबके हित में कार्य करेंगे।संकल्प पैनल के सभी विजयी प्रत्याशीयों नें जीत का श्रेय वरिष्ठ ब्यायाम शिक्षकों और सहयोगियों कों दिया