CG – दीवाली पर खेली खून की होली, घर में घुसकर उतारा मौत के घाट, इस वजह से दिया वारदात को अंजाम…..

जांजगीर-चाम्पा। जिले के अकलतरा थाना क्षेत्र के कोटमीसोनार गांव में 50 वर्षीय व्यक्ति की हत्या के मामले में पुलिस ने 7 आरोपियों को हिरासत में लिया। दीपावली में पटाखा फोड़ने की आपत्ति करने पर और पुरानी रंजिश पर बदमाशों ने हत्या की थी। दीपावली की देर रात पीछे से घर के भीतर घुसकर धारदार हथियार से हत्या की थी। हिरासत में 6 आरोपी कोटमीसोनार गांव के हैं, तो 1 आरोपी बिलासपुर का रहने वाला है। वारदात की सूचना के बाद अकलतरा पुलिस ने सक्रियता दिखाई और बदमाशों को दबोच लिया।
दरअसल, कोटमीसोनार गांव के बालमुकुंद सोनी से गांव के कुछ बदमाश पुरानी रंजिश रखते थे। दीपावली की रात बालमुकुंद के घर के पास बदमाश पटाखे फोड़ रहे थे। बालमुकुंद की मां बुजुर्ग है और पटाखे की आवाज से उसे परेशानी हो रही थी। इस बात पर बालमुकुंद ने आपत्ति की। इस बात से बदमाश नाराज हो गए और पुरानी रंजिश तो रखते ही थे। फिर क्या था, बदमाशों ने घर के पीछे आकर बालमुकुंद सोनी की धारदार हथियार से हत्या कर दी।
सभी आरोपी गिरफ्तार
Janjgir-Champa Crime News: इस दौरान उसकी बुजुर्ग मां दूसरे कमरे में सो रही थी। सुबह जब उसने देखा तो खून से लथपथ लाश पड़ी थी। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई और गांव के बदमाशों द्वारा हत्या करने के खुलासे के बाद कई टीम गठित कर बदमाशों को पकड़ा गया। मामले में अकलतरा पुलिस ने 7 आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।