अन्य ख़बरें

CG – पीएम श्री स्कूल कुकुर्दीकला में निर्मित कार्यों का लोकार्पण गाँव क्षेत्र में क्यों इन दो ब्यक्तियों की हो रही वाहवाही कैसे इनकी कार्य व सोंच से हो रहें सभी प्रभावित जानें पढ़े पूरी ख़बर

मस्तूरी// मस्तूरी विकासखंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत कुकुर्दीकला में गांव के कुछ दानदाताओं ने एक बड़ा मिसाल पेश किया है जहां पी एम श्री स्कूल में अतिरिक्त कक्ष का निर्माण इन दो व्यक्तियों के द्वारा कराया गया है एक ने अतिरिक्त कक्ष के लिए लाखों दान किया तो वहीं दूसरे ने स्कूल के प्रवेश द्वार के लिए दान में पैसे देकर निर्माण कराया यह दोनों ही व्यक्ति करोड़पति या अरबपति तो नहीं है पर यह गांव में शिक्षा की स्तर व बच्चों में पढ़ाई को लेकर रुचि को देखकर प्रफुल्लित हैं और शायद यही कारण है कि इन्होंने अपने खून पसीने की कमाई को दान कर निर्माण कराया हैं।

यहाँ उद्घाटन समारोह में जिले के जनप्रतिनिधि शामिल हुए जहाँ उपस्थित जन समूह कों बताया गया कि कला शिक्षा ही वह माध्यम है जिससे जीवन और समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाया जा सकता है। इसलिए सभी बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान दें। यह बात जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश सूर्यवंशी ने पीएम स्कूल कुकुर्दीकला में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं दान से बनाये गए अतिरिक्त कक्ष एवं स्कूल प्रवेश द्वार सहित विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण के अवसर पर उपस्थित जनसमुदाय को सम्बोधित करते हुए कहीं।

बताते चलें की कुकुर्दीकला की बुजुर्ग माता केजा बाई कँवर पटेलीन दाई ने लगभग 3.50 लाख रू से स्कूल के लिए अतिरिक्त कक्ष एवं इसी गांव के प्रवीण कुमार कँवर ने 50 हजार की राशि से शाला प्रवेश द्वार का निर्माण कराया है।

जिला पंचायत उपाध्यक्ष ललिता संतोष कश्यप ने शिक्षा के महत्व और उपयोगिता पर प्रकाश डाला तथा दानदाताओं के प्रति आभार प्रकट किया। सभापति अरुणा चंद्रप्रकाश सूर्या ने बच्चों को संस्कार एवं अनुशासन के महत्व के बारे में बताया।

सभापति राधा खिलावन पटेल ने स्कूल की प्रगति एवं अन्य आवश्यकताओं को अतिथियों के समक्ष रखा। अतिथियों ने सभी दानदाताओं को सम्मानित भी किया। शाला के बच्चों ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर मस्तूरी पंचायत जनपद सदस्य जमुना पैकरा सरपंच प्रभौतिन पैकरा, मंडी प्राधिकृत अधिकारी उदित साहू सूरज क्षत्रिय बी आर सी सी मस्तूरी भाजपा मंडल अध्यक्ष सीमा साहू,उपसरपंच राजेंद्र कँवर,सी.ए.सी रोहित प्रजापति,भगवान सिंह मरावी,मनोहर यादव,रामखिलावन श्रीवास,गोविन्द यादव,देवप्रकाश कँवर एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे। संस्था के प्रधान पाठक ईश्वर श्रीवास ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button