CG – पीएम श्री स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल चकरभाठा में मनाया गया राष्ट्रीय खेल दिवस पढ़े पूरी ख़बर
बिलासपुर//पी एम श्री सेजेस चकरभाठा में राष्ट्रीय खेल दिवस मेजर ध्यानचंद की जयंती के उपलक्ष्य में विभिन्न खेल प्रतियोगिता उत्साहपूर्वक मनाया गया, जिसके अंतर्गत विद्यालय परिसर में कबड्डी , बैडमिंटन ,क्रिकेट जैसे विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया, जिसमें पीएम श्री अचानकपुर प्राथमिक शाऴा रहंगी ,प्राथमिक शाला नयापारा के स्कूल के बच्चों की भी सहभागिता रही जिनमें विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह और जोश के साथ भाग लिया। इस अवसर पर शिक्षकों ने विद्यार्थियों को मेजर ध्यानचंद जी के योगदान से अवगत कराते हुए खेलों के महत्व पर प्रकाश डाला तथा बताया कि खेल न केवल शारीरिक स्वास्थ्य के लिए आवश्यक हैं बल्कि मानसिक विकास और अनुशासन के लिए भी अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। कार्यक्रम का समापन इस संकल्प के साथ हुआ कि विद्यालय परिवार खेल भावना को सदैव जीवित रखेगा और विद्यार्थियों को खेलकूद में निरंतर भागीदारी हेतु प्रेरित करता रहेगा। खेलों के संयोजक व्याख्याता मनोज यादव रहे। सभी खेलों को संपन्न कराने में शिक्षकों आशुतोष पाण्डेय ,पियूष कोमरे, सूरज बंजारे ,कौस्तुभ स्वर्णकार तुलसीराम जगत, योगेश कौशिक, बिरेंद्र कुमार रजक, उदयनारायण जगत, अनीता नेताम आदि का विशेष सहयोग रहा । प्रधान पाठक गरिमा साहनी, मुबाशिर अहमद एवं मोनिका वर्मा नेमा श्री गुप्ता रिचा ताम्रकार आदि की भी सहयोगात्मक उपस्थिति रही ।अंत में शाला के प्राचार्य एच पी ओगरे द्वारा जीते हुए प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया गया।