छत्तीसगढ़
CG – जहरीली शराब ने फिर मचाया तांडव, दो लोगों ने साथ में बैठकर पी शराब, फिर अचानक हो गई दोनों की मौत, मचा हड़कंप…..

जांजगीर चांपा। प्रदेश के जांजगीर चांपा जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां देशी शराब पीने से दो लोगों की मौत हो गई है। जांजगीर चांपा जिले के नावागढ़ थाना के ग्राम पंचायत भटली उदयभाटा गांव में देशी शराब का सेवन करने से दो लोगों की मौत हो गई है। घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है।
नावागढ़ थाना प्रभारी भास्कर शर्मा ने बताया की देशी शराब पिने से दो लोगों की मौत हुई है। मरने वाले के नाम सीताराम सतनामी 65 वर्ष उदेभाठा का रहने वाला है, दूसरा रोहित सतनामी 25 वर्ष ग्राम भटली का निवासी है, दोनों लोगों ने एक साथ देशी शराब पिया था, नावागढ़ पुलिस पंचनामा कर नवागढ़ स्वस्थ केंद्र पोस्टमॉर्टेम के लिए भेजा गया है।