CG – इस मेडिकल स्टोर में बिक रहा था जहरीला सिरप, औषधि विभाग ने छापेमार कार्रवाई कर किया सील, संचालक पर FIR की तैयारी…..

गरियाबंद। राजस्थान में जिन बच्चों की मौत कफ सिरप पीने से हुई थी, वैसा ही नकली Besto-Cof सिरप राजिम के एक मेडिकल स्टोर में बिक रहा था। जब लैब जांच में यह सिरप नकली पाया गया, तो खाद्य एवं औषधि विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मेडिकल स्टोर को सील कर दिया।
विभाग ने संबंधित कंपनी तो पत्र लेटर लिखकर कहा है कि इस दवा की सप्लाई नहीं करे। राज्य में नकली दवा कहां से आई फिलहाल विभाग इसकी जानकारी जुटा रहा है।
छापे के दौरान जब्त किए गए Besto-Cof सिरप को जांच के लिए लैब भेजा गया था। जानकारी के अनुसार, अब उसकी रिपोर्ट आई है। रिपोर्ट में पता चला कि सिरप में जो दवा होनी चाहिए थी, वह मानक के अनुसार नहीं थी। जिसके बाद विभाग ने दुकान संचालक का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार, दवा का सैंपल दो महीने पहले लिया गया था। अब इसकी रिपोर्ट सामने आई है।
मेडिकल स्टोर संचालक सीताराम साहू ने बताया कि उसने यह दवाई रायपुर की KPS फर्म से खरीदी थी। उसने इसका बिल भी दिखाया है। हालांकि जांच में पता चला कि वो बिल दूसरी दवा का था। जिसके बाद KPS फर्म पर भी मामला दर्ज किया गया है।