छत्तीसगढ़

CG – पुलिस की गुंडागर्दी : जबरदस्ती घर में घुसकर की मारपीट, भाई-बहन को दी ये धमकी…..

रायपुर। राजधानी रायपुर के धरसींवा थाना क्षेत्र में पीड़ित भाई-बहन ने एसपी से शिकायत की है, जिसमें सिलयारी पुलिस चौकी द्वारा जोर जबरदस्ती घर में घुसकर मारपीट करने का आरोप लगाया है।

पीड़ित मनोज घृतलहरे और मोनिका घृतलहरे ने बताया कि, खेत से लौटे मनोज को पुलिस घर से उठाने पहुंची थी, कारण पूछने पर मारपीट किया। तीजा के लिए मायके आई बहन ने किया बीच बचाव तो उससे भी पुलिस ने झूमाझटकी और महिला पर भी चौकी प्रभारी जितेंद्र दुबे द्वारा मारपीट कर धमकाया कि ज्यादा नेता गिरी किया तो पूरे परिवार को अंदर कर दूँगा।

वही अब पीड़ित परिवार ने पुलिस अधीक्षक से की न्याय की गुहार लगाई है। ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस की इस प्रकार की असंवेदनशील कार्यवाही से पूरे क्षेत्र मे रोष है और ग्रामीणों ने कहा है कि इस प्रकार की कार्यवाही पर रोक नहीं लगा तो जल्द ही चौकी घेराव कर उग्र प्रदर्शन किया जायगा। वही अब देखने वाली बात होगी की इस मामले में क्या कार्रवाई होती है।

Related Articles

Back to top button