CG – थाना बसंतपुर पुलिस की कार्यवाही : राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलब्ध में थाना बसंतपुर क्षेत्रान्तर्गत बल्देव प्रसाद मिश्रा में जागरूकता अभियान लगया गया…

थाना बसंतपुर पुलिस की कार्यवाही।
राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलब्ध में थाना बसंतपुर क्षेत्रान्तर्गत बल्देव प्रसाद मिश्रा में जागरूकता अभियान लगया गया।
राजनांदगांव।
विवरण :- पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव सुश्री अंकिता शर्मा (भा0पु0से0) के मार्गदर्शन पर अति0 पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक वैशाली जैन (भा0पु0से0) के दिशा निर्देश पर सरदार वल्लभ पटेल जयंती (राष्ट्रीय एकत दिवस) के अवसर थाना क्षेत्रान्तर्गत ‘‘रन फॉर यूनिटी, पुलिस कर्मियो, स्कूली छात्राओ एवं नागरिको की सहभागिता से एक दौड, सरदार पटेल ये योगदान एवं राष्ट्रीय एकता पर शैक्षणिक स्थानो एंव अन्य सार्वजनिक स्थानो के माध्यम वाद विवाद एवं चित्रकला, संगोष्ठी/व्याख्यान, खेलकूद वृक्षारोपण, स्वच्छता अभियान, सामुदायिक पुलिसिंग के अंतर्गत श्री सरदार वल्लभ भाई पटेल को समर्पित करने हेतु दिशा निर्देश प्राप्त हुआ है। निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में थाना बंसंतपुर क्षेत्रान्तर्गत बल्देव प्रसाद मिश्र स्कूल राजनांदगांव सायबर जागरूकता, नशा मुक्ति एवं यातायात के तहत् चौपाल लगाया जाकर उपस्थित शिक्षकगण एवं छात्र एवं छात्रो को सायबर जागरूकता, नशा मुक्ति एवं यातायात के संबंध में आवश्यक जानकारी देकर सायबर ठगी, नशा मुक्ति एवं यातायात के संबंध जागरूकता अभियान चलाया जाकर दिशा निर्देश किया गया।

उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक एमन साहू, प्र0आर0 दीपक जायसवाल, आरक्षक अतहर अली एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।


