CG – थाना प्रभारी की मौत : तेज रफ्तार ट्रक ने कुचला, मौके पर हुई मौत, पुलिस विभाग में शोक की लहर……

मुंगेली। जिले के जरहागांव थाना प्रभारी के पद पर पदस्थ नंदलाल पैकरा का राजस्थान दौरे के दौरान सड़क हादसे में निधन हो गया। नंदलाल पैकरा अपने साथियों के साथ निजी भ्रमण पर राजस्थान गए हुए थे,इसी दौरान यह हादसा हुआ। हादसे की सूचना मिलते ही छत्तीसगढ़ के पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई है।
छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में जरहागांव थाने में सब इंस्पेक्टर नंदलाल पैकरा पदस्थ थे। वे पांच दिवसीय अवकाश लेकर राजस्थान–दिल्ली की यात्रा में गए हुए थें। नंदलाल पैकरा अपने साथियों के साथ निजी भ्रमण पर गए हुए थे। इस दौरान भरतपुर में एक भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गए और उनकी मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार नंदलाल पैकरा और उनके साथी कार में घूम रहे थे। इस दौरान भरतपुर में उन्होंने सड़क किनारे स्थित एक ढाबे में गाड़ी रुकवाई। वहां नंदलाल पैकरा ने गाड़ी से उतर ढाबे में खाना पैक करवाया। खाना पैक करवा जब वह ढाबे से बाहर निकले तो उन्हें एक कुत्ता दौड़ाने लगा। कुत्ते से बचने के लिए वो सड़क पर आ गए। इस दौरान वहां से गुजर रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
उनके साथी उन्हें स्थानीय अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टरों ने परीक्षण उपरांत उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस संबंध में मुंगेली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी नंदलाल पैकरा निजी यात्रा में थे, इस दौरान उन्होंने अपनी जान गंवा दी। हादसे की सूचना मिलते ही मुंगेली एसपी भोजराम पटेल ने भरतपुर पुलिस से संपर्क किया और तत्काल जरूरी मदद उपलब्ध करवाने को कहा। मुंगेली पुलिस लगातार भरतपुर पुलिस के संपर्क में हैं। वर्तमान में पोस्टमार्टम की प्रक्रिया की जा रही है फिर शव को मुंगेली लाया जाएगा।
वहीं हादसे की सूचना मिलते ही प्रदेश के पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई है। मुंगेली एसपी भोजराम पटेल ने उनके निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने अपना एक कर्तव्यनिष्ठ और ईनामदार साथी खो दिया। पैकरा अपने सरल स्वाभाव और अनुशासित कार्यशैली के लिए जाने जाते थे। उनके साथी उनके निधन को पुलिस परिवार के लिए अपूरणीय क्षति बता रहे हैं।



