छत्तीसगढ़

CG- स्टंटबाजों पर पुलिस की सख्ती: ओवरब्रिज पर खतरनाक स्टंट करने वाले दो युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, सड़क पर निकाला निकाला जुलूस…..

बिलासपुर। शहर में सडक़ पर स्टंटबाजी का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। कुछ दिन पहले तिफरा ओवरब्रिज पर दो युवकों द्वारा किए गए खतरनाक स्टंट का वीडियो वायरल हुआ था, जिसके आधार पर सिरगिट्टी पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों युवकों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के अलावा प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गई है। अदालत में प्रस्तुत करने से पहले स्टंटबाज युवकों का पुलिस ने सड़क पर जुलूस भी निकाला है।

आरोपी उज्जवल कौशिक (19) बिना नंबर प्लेट की काली खुली जीप क्रमांक ओआर 14 एन 9559 के बोनट पर बैठकर तेज रफ्तार में स्टंट कर रहा था, जबकि उसका साथी निलेश वर्मा उर्फ रॉकी (19)पीछे बैठकर वीडियो बना रहा था। यह हरकत व्यस्त ओवरब्रिज पर की गई, जिससे उनकी और राहगीरों की जान को गंभीर जोखिम हुआ। पुलिस ने दोनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधात्मक प्रकरण भी दर्ज कर न्यायालय में पेश किया है। सीएसपी निमितेश सिंह ने बताया कि कुछ दिन पहले उक्त स्टंटबाजी की गई थी, जिसका वीडियो वायरल हुआ था। उसे आधार मानते हुए आरोपियों की पहचान कर उन पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई

एक दिन पहले ही तीन युवक हुए थे गिरफ्तार

शुक्रवार को ही न्यू रिवर व्यू रोड पर बिना नंबर प्लेट वाली कार में एक युवक स्टंटबाजी करते दिखा था। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने स्टंट करने वाले युवक प्रसून यादव, कार चलाने वाले आदित्य राणा और वीडियो बनाने वाले ओंकार पटेल को गिरफ्तार किया था। बता दें कि पिछले पांच महीनों में शहर में स्टंटबाजी और सडक़ पर बर्थडे सेलिब्रेशन के 14 प्रकरण, 33 वाहन जब्त और 72 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि ऐसे मामलों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

हाईकोर्ट लगातार ले रहा संज्ञान

सड़क पर स्टंट करने और सड़क जाम करने वाले मामलों की खबरें प्रकाशित होने पर लगातार हाईकोर्ट संज्ञान ले रहा है। सरगुजा में डीएसपी की पत्नी का गाड़ी की बोनट पर बैठकर बर्थडे मनाने का वीडियो वायरल होने पर हाईकोर्ट ने संज्ञान में लेकर मामला दर्ज करने के निर्देश दिए थे। इसके अलावा रिवर व्यू रोड़ पर स्टंट के वीडियो, फिल्म अभिनेता संजय दत्त का जन्मदिन मनाने के लिए सड़क जाम करने और रील बनाने के लिए सड़क जाम करने पर हाईकोर्ट के निर्देशों पर एफआईआर दर्ज हुए हैं।

Related Articles

Back to top button