छत्तीसगढ़

CG Political ब्रेकिंग : कांग्रेस प्रवक्ता को पार्टी ने इतने साल के लिए किया निष्कासित, इस वजह से दिखाया बाहर का रास्ता, देखें आदेश….

रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता विकास तिवारी को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। विकास तिवारी ने झीरम घाटी हमले को लेकर अपनी ही पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का नार्को टेस्ट कराने की मांग की थी। मामले को कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने गंभीरता से लिया और विकास तिवारी को पहले प्रवक्ता पद से हटाया गया और अब पार्टी ने उन्हें छह साल के लिए निष्किासित कर दिया है। यह कार्रवाई छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैदू ने की है।

बता दें कि पिछले दिनों विकास तिवारी ने झीरम घाटी जांच आयोग को पत्र लिख अपनी ही पार्टी के नेताओं का नार्को टेस्ट कराने की मांग की थी, जिसके बाद उन्हें पार्टी में प्रवक्ता के पद से हटा दिया गाया था। साथ ही पत्र जारी कर कांग्रेस ने लिखा था कि…

”आपके द्वारा झीरम जांच के लिये गठित न्यायिक जांच आयोग को भारतीय जनता पार्टी के नेताओं सहित प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं का नार्को टेस्ट के लिए लिखा है और जांच के लिये कहा है। जबकि, आपको विदित है कि, यह घटना भारतीय जनता पार्टी की सरकार में हुई और इसका जिम्मेदार भाजपा सरकार है। इस घटना को लेकर कांग्रेस पार्टी एकजुट होकर लड़ाई लड़ रही है और पीड़ित परिवार सहित प्रदेश की जनता सच्चाई जानना चाहती है।

आप, वरिष्ठ प्रवक्ता हैं और आपकी बात पार्टी लाईन में होना चाहिए, किन्तु आपके द्वारा हमारे दोनों वरिष्ठ नेताओं का नाम जोड़कर मीडिया में प्रचारित करना अनुशासनहीनता के दायरे में आता है।

माननीय प्रदेश अध्यक्ष जी के निर्देशानुसार आपको तत्काल वरिष्ठ प्रवक्ता के पद से पदमुक्त करते हुए यह कारण बताओ नोटिस जारी किया जाता है, जिसका 03 दिवस के भीतर अपना लिखित जवाब / स्पष्टीकरण प्रदेश कांग्रेस को प्रेषित करें।”

Related Articles

Back to top button